शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मिले मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे, बेटे अमित की शादी का दिया न्योता
उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे (Photo Credits: ANI)

मुंबई: अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (Maharashtra Nav Nirman Sena) के अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray) के घर इन दिनों शादी की तैयारियां जोरों पर है. दरअसल, इसी महीने उनके बेटे अमित ठाकरे (Amit Thackeray) की शादी होने वाली है. इसके लिए राज ठाकरे अपने रिश्तेदारों और करीबियों को शादी का न्योता देने खुद उनके पास पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में बेटे अमित की शादी के लिए राज ठाकरे अपने भाई और शिव सेना (Shiv Sena)  प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को न्योता देने के लिए उनके घर मातोश्री (Matoshree) पहुंचे.

जानकारी के अनुसार, राज ठाकरे के बेटे की शादी 27 जनवरी को होनेवाली है और इस शादी का न्योता देने के लिए राज अपने भाई उद्धव ठाकरे के घर पहुंचे. बता दें कि राजनीति से दूर रहने वाले अमित ठाकरे कॉमर्स से स्नातक हैं और उनकी सगाई बीते 11 दिसंबर को हुई थी.

राज ठाकरे की होने वाली बहू का नाम मिताली बोरुडे बताया जा रहा है. पेशे से वो एक फैशन डिजाइनर हैं और वो अमित को बचपन से जानती हैं. अमित स्वभाव से काफी शांत व शर्मिले हैं और जल्द ही शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे हैं. यह भी पढ़ें: शिवसेना ने बीजेपी और आरएसएस पर साधा निशाना कहा- सबरीमाला और राम मंदिर पर अलग-अलग रुख क्यों

गौरतलब है कि जिस तरह से उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे, राजनीति में एक-दूसरे से कट्टर प्रतिस्पर्धी माने जाते हैं ठीक उसी तरह से अमित ठाकरे को उद्धव के बेटे आदित्य ठाकरे को भी प्रतिस्पर्धी के तौर पर देखा जाता है.