मध्यप्रदेश: कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराने वाले बीजेपी सांसद केपी यादव और उनके बेटे पर मामला दर्ज
ज्योतिरादित्य सिंधिया/कृष्णपाल सिंह यादव ( फोटो क्रेडिट- Facebook )

भोपाल:- मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को लोकसभा चुनाव में हराने वाले बीजेपी के सांसद कृष्णपाल सिंह (Krishnapal Yadav) और उनके बेटे के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है. इससे पहले सांसद कृष्णपाल सिंह यादव का जाति प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया गया था. दरअसल बीजेपी सांसद पर आरोप है कि उन्होंने अपने बेटे को आरक्षण का फायदा दिलाने के लिए अपनी सालाना इनकम क्रीमी लेयर 8 लाख से कम बताई थी. लेकिन जांच के दौरान पता चला की कृष्णपाल सिंह यादव की वार्षिक आय 8 लाख से ज्यादा है और लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने अपनी आय की जानकारी में 39 लाख बताई थी. कांग्रेस विधायक बृजेंद्र सिंह यादव ने इसकी शिकायत एसडीएम से की थी.

बता दें कि बृजेंद्र सिंह यादव ने सांसद के पी यादव और उनके बेटे के जाति प्रमाण पत्र निरस्त होने के बाद चीटिंग का केस दर्ज करने की मांग किया था. जांच के बाद एसडीएम ने सांसद कृष्णपाल सिंह पर कार्रवाई करते हुए उनके जाति प्रमाण पत्र निरस्त कर इसका प्रतिवेदन एडीएम को भेजा था. यह भी पढ़ें:- कभी सेल्फी के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया की कार के सामने खड़े होते थे KP यादव, अब उन्हें ही सवा लाख वोट से दे दी मात.

गौरतलब हो कि गुना संसदीय क्षेत्र सिंधिया राजघराने का गढ़ माना जाता रहा है, राजघराने के किसी सदस्य की यहां पहली बार हार हुई है. गौरतलब हो कि पिछले चार लोकसभा चुनावों से लगातार ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना सीट से चुनाव जीत रहे थे. साल 2019 से पहले गुना में अब तक हुए लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा कांग्रेस 9 बार जीत चुकी है. जबकि बीजेपी महज 4 बार जीत पाई थी.