कभी सेल्फी के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया की कार के सामने खड़े होते थे KP यादव, अब उन्हें ही सवा लाख वोट से दे दी मात
केपी यादव स्लेफी लेते हुए ( फोटो क्रेडिट- फेसबुक )

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में लोकसभा की 29 सीटों के लिए हुए मतदान का परिणाम आ गया. इस बार भी पूरे देश में मोदी लहर देखने को मिली. इसमें बीजेपी को बड़ी सफलता मिली है. इस दौरान कई हैरान करने वाले परिणाम भी सामने आए हैं. इसमें से एक है मध्यप्रदेश में गुना से चुनाव लड़ रहे ग्वालियर राजघराने के ज्योतिरादित्य सिंधिया का सीट है. जहां से सिंधिया 125549 वोटों से ज्योतिरादित्य के करीबी भी रहे केपी यादव ने हरा दिया.

केपी यादव पहले कांग्रेस में थे और ज्योतिरादित्य (Jyotiraditya Scindia) के करीबी भी माने जाते थे. लेकिन विधानसभा चुनाव में मुंगावली से टिकट न मिलने पर बीजेपी में चले गए थे. ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ सेल्फी लेते हुए कृष्ण पाल यादव की एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में सिंधिया कार में बैठे हैं.

यह भी पढ़ें:- Lok Sabha Election Results 2019 Constituency-Wise Winners List: यहां देखें कांग्रेस, बीजेपी और सभी विजयी उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट

बता दें कि मध्य प्रदेश की गुना संसदीय क्षेत्र से बीजेपी वर्षों से गायब है. यहां स‍िंधिया परिवार की पकड़ बहुत मजबूत मानी जाती है. पिछले चार लोकसभा चुनावों से लगातार ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना सीट से चुनाव जीत रहे है. गुना में अब तक हुए लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा कांग्रेस 9 बार जीत चुकी है. जबकि बीजेपी महज 4 बार जीत पाई.