भोपाल: मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं और ऐसे में सभी सियासी दलों द्वारा वादों का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही अपनी तरह से वोटरों को लुभाने के लिए वादे कर रहे हैं. बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए ऐसा ही एक वादा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने किया है. कमलनाथ ने सॉफ्ट हिंदुत्व कार्ड खेलते हुए वादा किया है कि अगर लोग कांग्रेस को वोट देकर सत्ता में लाते है तो उनकी सरकार राज्य के हर एक पंचायत में गोशाला बनवाएगी. वहीं, कमलनाथ द्वारा गोशाला का मुद्दा हथियाता देख बीजेपी भी हरकत में आ गई है और शिवराज सरकार ने नर्मदा नदी से लगी पंचायतों में 107 गौशाला बनाने का काम तेज कर दिया है.
बता दें कि कमलनाथ ने एक सभा में कहा कि कांग्रेस सत्ता में आई तो हर पंचायत में एक गौशाला खोली जाएगी. उन्होंने यह बात ट्वीट भी की. उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि बीजेपी गोमाता को लेकर बहुत बड़ी-बड़ी बातें करती है लेकिन करती कुछ नहीं है.
प्रदेश की हर पंचायत में "गौशाला" बनाएंगे ..।
ये घोषणा नहीं वचन हैं। pic.twitter.com/ZGeA590n6Z
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 3, 2018
कमलनाथ के इस वादे से संकेत मिल गए है कि कांग्रेस मध्य प्रदेश चुनावों में सॉफ्ट हिंदुत्व की रणनीति अपनाएगी. बता दें कि गुजरात में भी पार्टी ने इसी रणनीति के तहत बीजेपी को काफी नुकसान पहुंचाया था.
यह भी पढ़े: मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ में अंदरूनी गुटबाजी से कांग्रेस भयभीत
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान कई मंदिरों में गए और लोगों को कांग्रेस पार्टी की ओर आकर्षित किया था. इसका फायदा उन्हें चुनावों में भी हुआ था. कांग्रेस पार्टी ने सूबे में 77 सीटें जीती थी.