MP: कोरोना संक्रमित सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हॉस्पिटल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए COVID-19 की स्थिति पर समीक्षा बैठक की
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को राज्य में COVID-19 स्थिति पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एक समीक्षा बैठक की. कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे शिवराज चिरायु अस्पताल में भर्ती हैं.
भोपाल: कोरोना संक्रमित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने रविवार को राज्य में COVID-19 स्थिति पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एक समीक्षा बैठक की. कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे शिवराज चिरायु अस्पताल (Chirayu Hospital) में भर्ती हैं. हॉस्पिटल से ही सीएम ने COVID-19 स्थिति की समीक्षा की. इससे पहले शिवराज सिंह अस्पताल में मन की बात (Mann ki Baat) कार्यक्रम सुनते हुए दिखाई दिए. उन्होंने ट्वीट कर कहा पीएम मोदी ने हमें आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का मंत्र दिया है, इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मध्यप्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है.
बता दें कि शनिवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी. इसके बाद सीएम शिवराज सिंह की पत्नी साधना सिंह और दोनों बेटों कार्तिकेय और कुणाल का भी कोरोना टेस्ट कराया गया था. इनकी टेस्ट रिपोर्ट भी आ गई. शिवराज की पत्नी और बेटों की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है. हालांकि, मुख्यमंत्री के परिजनों ने एहतियातन तौर पर खुद को 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन कर लिया है. यह भी पढ़ें: सीएम शिवराज सिंह चौहान को हुआ कोरोना, कांग्रेस ने कसा तंज- 'भाभी जी पापड़' खाओ, ठीक हो जाओ.
सीएम ने की समीक्षा बैठक
सीएम ने रविवार को एक वीडियो भी जारी किया, उन्होंने कहा, " मैं पूरी तरह से ठीक हूं, कोरोनो वायरस योद्धाओं का समर्पण, जो निस्वार्थ रूप से अपने जीवन को खतरे में डालते हैं, प्रशंसनीय है. मैं राज्य के सभी कोरोनो वायरस योद्धाओं को सलाम करता हूं जो अपने रोगियों के लिए काम कर रहे हैं."
सीएम ने कहा, प्रिय प्रदेशवासियों, आपको COVID19 से डरने की जरूरत नहीं है. लक्षण प्रकट होते ही टेस्ट कराएं और पॉजिटिव होने पर तत्काल इलाज शुरू करवाएं तो कोरोना पर विजय अवश्य मिलेगी. इससे लड़ने का प्रमुख अस्त्र है, मास्क और दो गज की दूरी. इन अस्त्रों का प्रयोग अवश्य करें.