भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए हैं. सीएम शिवराज की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शनिवार सुबह सीएम शिवराज ने ट्वीट कर खुद इसकी पुष्टि की और अपने संपर्क में आए लोगों को टेस्ट कराने की सलाह दी. इस बीच कांग्रेस ने तंज करते हुए कहा कि सीएम शिवराज सिंह को परेशान होने की जरूरत नहीं है. उनके केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने इसका इलाज बताया है.
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी (Raashid Alvi) ने तंज कसते हुए कहा, भाभी जी के पापड खांए, शिवराज सिंह ठीक हो जाएंगे. राशिद अल्वी ने कहा, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री को दुर्भाग्य से कोरोना ने जकड़ लिया है, मैं उनके स्वास्थ्य की कामना करता हूं, परंतु उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. उनके केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने इसका इलाज बताया है. भाभी जी के पापड खांए, शिवराज सिंह ठीक हो जाएंगे. यह भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लॉन्च किया 'भाभी जी पापड़', कहा- यह COVID-19 से लड़ने में मददगार.
कांग्रेस बोली- 'भाभी जी पापड़' खाओ
ये बात मैं नहीं भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री कह रहे हैं, मुझे पूरी आशा है कि भाभी जी का पापड़ खाने से उनका स्वास्थ्य ठीक हो जाएगा :कांग्रेस नेता राशिद अल्वी https://t.co/CF4TCYVXTj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 25, 2020
राशिद अल्वी ने कहा, ये बात मैं नहीं भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री कह रहे हैं, मुझे पूरी आशा है कि भाभी जी का पापड़ खाने से उनका स्वास्थ्य ठीक हो जाएगा, कांग्रेस नेता ने सीएम शिवराज को केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से संपर्क करने को कहा, जिन्होंने दावा किया था कि 'भाभी जी पापड़' कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी का निर्माण कर सकती है.
दरअसल केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) ने एक पापड़ लॉन्च किया है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इस वायरल वीडियो में अर्जुन राम मेघवाल अपने हाथ में 'भाभी जी पापड़' के पैकेट लिए हुए हैं, जिसमें उन्होंने दावा किया कि यह पापड़ Covid-19 के लिए एंटीबॉडी विकसित करने में मदद कर सकता है. वीडियो में केंद्रीय राज्य मंत्री कहते हैं, "आत्मानिर्भर भारत के तहत, एक निर्माता ने 'भाभी जी पापड़' नाम से पापड़ बनाए हैं और यह कोरोना वायरस से लड़ने में बहुत मददगार होगा.