VIDEO: सांसद चंद्रशेखर आजाद का संभल हिंसा पर बयान, कहा, 'चार लोगों की जान गई है, वो मायने रखती है, मरनेवाले धन्ना सेठ के बच्चे नहीं गरीब लोग है
उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. पुलिस ने अब तक 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इस मामले में अब सांसद चंद्रशेखर आजाद ने भी बयान दिया है.
दिल्ली: उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. पुलिस ने अब तक 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इस मामले में अब सांसद चंद्रशेखर आजाद ने भी बयान दिया है. उन्होंने कहा की संभल हिंसा का विषय संसद में उठाना चाहिए, बड़ा विषय है, चार लोगों की जान गई है, चार लोगों की जान अहमियत रखती है. वो कोई धन्ना सेठ के बच्चे नहीं थे, गरीब लोग थे.
हिंसा किसी चीज का हल नहीं है, मैं हिंसा का समर्थन नहीं करता. लेकिन हर हिंसा के पीछे कुछ कारण रहता है, उस कारण को जानना भी बहुत जरुरी है. जिस तरह से लगातार कभी किसी धार्मिक स्थल पर कभी किसी धार्मिक स्थल पर बार-बार अपना आधिपत्य दिखाने और उसे अपने हिस्से में लेने की कवायत चल रही है वो देश के लिए अच्छी नहीं है. ये भी पढ़े:Video: बीएसपी प्रमुख मायावती पर आपत्तिजनक बयान पर बोले सांसद चंद्रशेखर आजाद; कहा ,’ ऐसे बीजेपी विधायक को जूते मारने चाहिए’
सांसद चंद्रशेखर आजाद का बयान
देश में नफरत फैलाएंगी, नुकसान करेगी. उन्होंने कहा की वर्शिप एक्ट कहता है की जो धार्मिक स्थल 15 अगस्त 1947 तक जैसा था, वो वैसा ही रहेगा. बाबरी के बाद ये हो गया था, कभी ज्ञानवापी, कभी बनारस, संभल ये सब करके बुनियादी मुद्दों से ध्यान हटाने की कोशिश कर रहे है. जिन बच्चों की जान गई है, उसकी जांच होनी चाहिए की, किसकी गोली से चार लोगों की जान गई है. उन्होंने कहा की सर्वे के लिए जाने के दौरान धार्मिक नारे लगाने की क्या जरुरत है, ये उकसाना हुआ.ये पुलिस, प्रशासन और सरकार तीनों की विफलता है.