भोपाल, 21 अक्टूबर. मध्य प्रदेश में विधानसभा के उपचुनाव (MP By Poll Election 2020) जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे ही नेता अपने बयानों को लेकर खासा चर्चा में हैं. हालांकि इस बार चर्चा किसी अन्य विषय को लेकर ही है. असम (Assam) में सरकारी मदरसों पर एक्शन के बाद अब मध्य प्रदेश में इसे लेकर सियासी पारा चढ़ गया है. इसी कड़ी में एमपी की कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर (Madhya Pradesh Cabinet Minister Usha Thakur) ने कहा कि मदरसों से आतंकी निकलते हैं इसलिए सरकारी मदद बंद होनी चाहिए.
उषा ठाकुर ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि मदरसों से आतंकी निकलते हैं और इन लोगों ने जम्मू-कश्मीर को आतंक की फैक्ट्री बना दिया है. इसलिए सरकारी खर्चे पर चलने वाले मदरसों को तत्काल बंद किया जाना चाहिए. उन्होंने इसके पीछे जम्मू-कश्मीर का उदाहरण दिया है. यह भी पढ़ें-बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने केजरीवाल को दी दिल्ली के स्कूलों-मदरसों में हनुमान चालीसा पढ़ाने की सलाह, आप ने किया पलटवार
ANI का ट्वीट-
Five persons dead and around 35 injured after the bus they were travelling in fell into a gorge near Khamchoundar village in Nandurbar. The injured have been taken to a hospital. Rescue operation underway: Mahendra Pandit, SP Nandurbar. #Maharashtra pic.twitter.com/I0QYnrMisd
— ANI (@ANI) October 21, 2020
ज्ञात हो कि उषा ठाकुर यहीं नहीं रुकी उन्होंने आगे कहा कि वफ्फ़ बोर्ड के ताकतवर संस्था है इसलिए उसे सरकारी मदद बंद कर देनी चाहिए. गौर हो कि हाल ही में असम सरकार ने अपने खर्च से चलने वाले मदरसों को बंद करने की घोषणा की है. सरकार ने यह भी तर्क दिया है कि धार्मिक शिक्षा के लिए सरकारी मदद नहीं मिल सकती है.