दिल्ली में आप की प्रचंड जीत दर्ज करा चुकी है. अब केजरीवाल फिर से दिल्ली के सीएम पद की शपथ लेंगे. लेकिन अब भी AAP और बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी है. दरअसल बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय उस बयान पर है, जिसमें उन्होंने सीएम केजरीवाल को बधाई देते हुए ट्वीट कर कहा है कि, जी को जीत की बधाई! निश्चित ही जो हनुमानजी की शरण में आता है उसे आशीर्वाद मिलता है. अब समय आ गया है कि हनुमान चालीसा का पाठ दिल्ली के सभी विद्यालयों, मदरसो सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में भी जरूरी हो. बजरंगबली की कृपा से अब दिल्लीवासी बच्चे क्यों वंचित रहे❓
वहीं आप नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि श्री राम ने हनुमान जी के भक्तों को और हनुमान जी ने आप को चुना।इन्हें हनुमान जी का मज़ाक नहीं उड़ाना चाहिए. रावण ने भी यही गलती की थी कि ये तो बंदर है चलो इसकी पूंछ में आग लगा दो, बंदर को पूंछ बहुत प्यारी होती है.फिर हनुमान ने उसी पूंछ से लंका में आग लगा दी थी.
कैलाश विजयवर्गीय और इनकी पार्टी ने एक बार पूंछ में आग लगा के अपनी लंका में आग लगवा ली है. अगर दोबारा पूंछ के साथ छेड़ छाड़ करेंगे तो इनकी जो बाकि राज्यों के अंदर इनकी बाकि लंकाएं हैं उनमें भी आग लगेगी. यह भी पढ़ें:- दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 2020: रामलीला मैदान में 16 फरवरी शपथ लेंगे अरविंद केजरीवाल.
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा:-
.@ArvindKejriwal जी को जीत की बधाई !
निश्चित ही जो हनुमानजी की शरण में आता है उसे आशीर्वाद मिलता है। अब समय आ गया है कि हनुमान चालीसा का पाठ दिल्ली के सभी विद्यालयों, मदरसो सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में भी जरूरी हो।
बजरंगबली की कृपा से अब 'दिल्लीवासी' बच्चे क्यों वंचित रहे❓
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) February 12, 2020
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने दिया जवाब:-
आप नेता सौरभ भारद्वाज: कैलाश विजयवर्गीय और इनकी पार्टी ने एक बार पूंछ में आग लगा के अपनी लंका में आग लगवा ली है। अगर दोबारा पूंछ के साथ छेड़ छाड़ करेंगे तो इनकी जो बाकि राज्यों के अंदर इनकी बाकि लंकाएं हैं उनमें भी आग लगेगी। https://t.co/OuPqiOsEWy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 12, 2020
बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान केजरीवाल ने टीवी पर हुनमान चालीसा का पाठ किया था और मतदान के एक दिन पहले वह हनुमान मंदिर गए थे, जिसका बीजेपी ने मजाक उड़ाया था. हनुमान मंदिर जाने पर मनोज तिवारी ने कहा कि वो (अरविंद केजरीवाल) पूजा करने गए थे या हनुमान जी को अशुद्ध करने गए थे? एक हाथ से जूता उतारकर, उसी हाथ से माला लेकर .... कर दिया? जब नकली भक्त आते हैं ना तो यही होता है. मैंने पंडित जो को बताया, बहुत बार हनुमान जी को धोए हैं.
चुनाव में मिली जीत के बाद मुख्यमंत्री ने जीत के लिए सभी को धन्यवाद देते हुए कहा था आज मंगलवार है और हनुमानजी ने हमें आशीर्वाद दिया है.