दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) में शानदार जीत के बाद अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए तैयार हैं. न्यूज एजेंसी ANI ने बताया कि अरविंद केजरीवाल 16 फरवरी यानी रविवार को शपथ लेंगे. उनके साथ उनकी कैबिनेट भी शपथ लेगी. शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली के रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) में होगा. रामलीला मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण के लिए पार्टी की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है. अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ उनके मंत्री भी शपथ लेंगे. बता दें कि पिछली बार भी दिल्ली के रामलीला मैदान में ही केजरीवाल सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हुआ था.
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा में 62 सीटों पर जीत हासिल की. जबकि बीजेपी मात्र आठ सीटों पर सिमट कर रह गई. चुनाव आयोग की ओर से घोषित अंतिम नतीजों के मुताबिक आप ने 53.57 फीसदी मतों के साथ कुल 62 सीटों पर जीत दर्ज की है. बीजेपी को 38.51 प्रतिशत मत के साथ 8 सीटों पर जीत मिली. वहीं, कांग्रेस लगातार दूसरी बार दिल्ली विधानसभा में अपना खाता नहीं खोल सकी. आम आदमी पार्टी को 2015 में 67 सीटों पर जीत मिली थी जबकि बीजेपी को 3 सीटें मिली थी.
यह भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव तो जीत गई आम आदमी पार्टी, मगर इन चुनौतीयों से कैसे निपटेंगे केजरीवाल.
16 फरवरी शपथ लेंगे अरविंद केजरीवाल-
Aam Aadmi Party (AAP) chief Arvind Kejriwal to take oath as the Chief Minister of Delhi on 16th February, at Ramlila Maidan. pic.twitter.com/gABczDBoCw
— ANI (@ANI) February 12, 2020
दिल्ली में 2020 का विधानसभा चुनाव मुख्य रूप से आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच था. इस चुनाव में AAP ने पिछली बार की तरह बीजेपी को बुरी तरह पछाड़ा. बीजेपी ताबड़तोड़ प्रचार के बाद भी केजरीवाल को हराने में नाकामयाब रही. बीजेपी का ताबड़तोड़ प्रचार केजरीवाल के फ्री बिजली, पानी और अस्पताल सेवा के आगे धरा रहा गया. आम आदमी का दावा सच साबित हुआ और बीजेपी नेताओं के दावे पूरी तरह फेल हो गए.