नई दिल्ली, 29 अक्टूबर. मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव 2020 (MP By Poll Election 2020) की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे ही नेताओं द्वारा एक दुसरे पर जवाबी हमले काफी तेज हो गए हैं. इस चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की साख दांव पर लगी हुई है. कांग्रेस (Congress) लगातार सिंधिया पर हमलावर है. इसी बीच बीजेपी )BJP) के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ (Kamal Nath) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इस व्यक्ति के अहंकार को 3 तारीख को जनता चूर-चूर करेगी.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अभी नारा लगा-जय जय सियाराम! और कांग्रेस में नारा लगता है-जय जय कमलनाथ! जो व्यक्ति अपने आप को भगवान के समान देखे इतना अहंकार जिस व्यक्ति में आ जाए, मुझे विश्वास है कि शामगढ़, सुवासरा, चंदवासा की जनता उस व्यक्ति का अहंकार 3 तारीख को चूर-चूर करेगी. यह भी पढ़ें-MP By Poll Election 2020: मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार करेंगे कांग्रेस नेता सचिन पायलट
ANI का वीडियो-
#WATCH अभी नारा लगा-जय जय सियाराम! और कांग्रेस में नारा लगता है-जय जय कमलनाथ! जो व्यक्ति अपने आप को भगवान के समान देखे इतना अहंकार जिस व्यक्ति में आ जाए, मुझे विश्वास है कि शामगढ़, सुवासरा, चंदवासा की जनता उस व्यक्ति का अहंकार 3 तारीख को चूर-चूर करेगी: ज्योतिरादित्य सिंधिया, BJP pic.twitter.com/zBiHGpdbJX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 29, 2020
ज्ञात हो कि सूबे की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. ये सभी सीटें सिंधिया के प्रभाव वाले इलाके से हैं. इसलिए उनकी साख इस चुनाव में दांव पर लगी हुई है. दरअसल सिंधिया के बीजेपी में जाने से 28 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. सिंधिया के साथ कांग्रेस के 22 विधायकों ने भी भाजपा का दामन थामा हुआ है. 16 सीटें ऐसी हैं जो सिंधिया का गढ़ कहलाती हैं.