![MP By-Poll Election 2020: ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बोले सचिन पायलट-सभी को अधिकार है कि वे किस पार्टी में रहें और किसमें नहीं, सहीं और गलत का फैसला जनता तय करेगी MP By-Poll Election 2020: ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बोले सचिन पायलट-सभी को अधिकार है कि वे किस पार्टी में रहें और किसमें नहीं, सहीं और गलत का फैसला जनता तय करेगी](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/07/Sachin-Pilot-2-380x214.jpg)
मध्य प्रदेश में होने जा रहे हो विधानसभा उपचुनाव के प्रचार अभियान में राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ( Congress leader Sachin Pilot) की एंट्री हो गई है. सचिन पायलट ने बीजेपी और मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सचिन पायलट को इस क्षेत्र में उतारा गया है जहां पर बीजेपी की तरफ से ज्योतिरादित्य सिंधिया (BJP MP Jyotiraditya Scindia) मैदान में अपनी पार्टी को जीत दिलाने के लिए मैदान में है. मंगलवार को सचिन पायलट मोदी सरकार पर निशाना साधा लेकिन अपने पुराने दोस्त सिंधिया का जिक्र तक नहीं किया. वहीं इस दौरान मीडिया ने उनसे सवाल किया कि कांग्रेस उन्हें गद्दार कहती है. इस सवाल पर जवाब देते हुए सचिन पायलट ने कहा कि हर आदमी को आधिकार है कि उन्हें किस पार्टी रहना है और किसमें जाना है.
सचिन पायलट ने कहा कि मेरा मानना है कि हर कोई यह तय करने के लिए स्वतंत्र है कि वह किस पार्टी में जाना चाहता है, और जनता आखिरकार यह तय करती है कि कौन गलत है या सही. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आंतरिक कलह के बाद कांग्रेस को छोड़ दिया और बीजेपी में चले गए. जिसके बाद राज्य में कमलनाथ की सरकार गिर गई और उसके बाद से सिंधिया कांग्रेस के निशाने पर हैं. यह भी पढ़ें:- MP By-Poll 2020: मध्य प्रदेश में आज भी होगा पायलट बनाम सिंधिया मुकाबला, मंगलवार को राजस्थान के दिग्गज नेता की सभा मे उमड़ी थी भीड़.
देखें सचिन पायलट ने क्या कहा:-
#WATCH: "I believe everyone is free to decide which party they want to be in & public ultimately decides who is wrong or right," says Congress leader Sachin Pilot on being asked about his party leaders terming Jyotiraditya Scindia 'gaddar'.
Scindia had quit Congress to join BJP. pic.twitter.com/jXpxmrLgXT
— ANI (@ANI) October 28, 2020
गौरतलब हो कि विधानसभा के उप-चुनाव में प्रचार करने आए सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया की ग्वालियर में मुलाकात भी हुई है. कांग्रेस ने ग्वालियर-चंबल इलाके गुर्जर वोटरों की संख्या अधिक है. जिसके चलते कांग्रेस ने सचिन पायलट को मैदान में उतारा है. वहीं, आज मुरैना के रनचोली, भिण्ड जिले की मेहगांव विधानसभा, गोहद विधानसभा, ग्वालियर जिले की डबरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.