मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के तहत तीन नवंबर को मतदान होगा. ऐसे में जीत के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. लेकिन सभी नजर ग्वालियर-चंबल इलाके की सीटों पर है. दरअसल 28 सीटों 16 सीटें ग्वालियर-चंबल इलाके की हैं. जहां की कमान बीजेपी की तरफ से ज्योतिरादित्य सिंधिया (BJP MP Jyotiraditya Scindia) ने ली है. वहीं अब कांग्रेस ने बड़ा दाव खेला है. ग्वालियर-चंबल इलाके गुर्जर वोटरों की संख्या अधिक है. जिसके चलते कांग्रेस ने सचिन पायलट ( Congress leader Sachin Pilot) को मैदान में उतारा है. सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया के दौर था जब एक ही पार्टी में थे और बेहद अच्छे दोस्त भी. लेकिन अब ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में हैं और सचिन पायलट कांग्रेस की कमान संभाल रहे हैं. ऐसे में दोनों नेताओं के प्रचार में सियासी गहमागहमी पर सभी की नजरें टिकी हैं.
बता दें कि सचिन पायलट ने मंगलवार को ग्वालियर की पोहरी और करैरा विधानसभा सीटों पर चुनावी सभाओं को संबोधित किया. इस दौरान सचिन पायलट ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा लेकिन अपने पुराने दोस्त सिंधिया का जिक्र तक नहीं किया. जबकि कांग्रेस के निशाने पर शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधियां है. कांग्रेस ने यही उम्मीद किया था कि पायलट भी सिंधिया पर हमला बोलेंगे. लेकिन उनके निशाने पर मोदी सरकार थी. वहीं सचिन पायलट की इन सभाओं में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा थी. जो बीजेपी के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. यह भी पढ़ें:- Madhya Pradesh bypolls 2020: पूर्व सीएम कमलनाथ का बड़ा आरोप, कहा- BJP ने सौदेबाजी कर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को गिराया.
कांग्रेस नेता सचिन पायलट का ट्वीट:-
बुधवार, दिनांक 28 अक्टूबर को मध्यप्रदेश के चुनावी दौरे पर रहकर कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित करूँगा। pic.twitter.com/OVhVshAnDh
— Sachin Pilot (@SachinPilot) October 27, 2020
वैसे तो बीजेपी वैसे अपने जीत का हुंकार भर रही है लेकिन कांग्रेस ने भी कह रही है कि जनता उनके साथ है. वैसे तो ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रचार के लिए आए पायलट का स्वागत किया और दोनों नेताओं की मुलाकात भी हुई. लेकिन राजनीति में मुलाकात के बाद सियासी खेल जारी रहता है. इसी कड़ी में सचिन पायलट 28 अक्टूबर को मुरैना के रनचोली, भिण्ड जिले की मेहगांव विधानसभा, गोहद विधानसभा, ग्वालियर जिले की डबरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.