UP-MP Bypolls 2020 Date: उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में आज नहीं हुआ उपचुनावों के तारीखों का ऐलान, दोनों राज्यों में बीजेपी ने कसी है जीत के लिए कमर
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में उपचुनाव कब होगा इस पर सस्पेंस अभी भी बना हुआ है. चुनाव आयोग (Election Commission) ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Elections 2020) की तारीखों का ऐलान कर दिया है, लेकिन मध्यप्रदेश में उपचुनाव कब होगा इसकी घोषणा नहीं की. चुनाव आयोग ने आज मध्य प्रदेश उपचुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा (Sunil Arora) ने कहा है कि 29 सितंबर को मध्य प्रदेश उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा. मध्य प्रदेश में 27 सीटों पर उपचुनाव हैं. इन उपचुनावों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है.

उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग 29 सितंबर को फिर बैठक करेगा, इसके बाद उप चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील आरोड़ा ने कहा कि 29 सितंबर को आयोग सभी उपचुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. यह भी पढ़ें | Bihar Assembly Elections 2020 Date: बिहार चुनावों की तारीखों का हुआ ऐलान, 3 चरणों में होगी वोटिंग, 10 नवंबर को होगी काउंटिंग.

मध्य प्रदेश में उपचुनावों की तैयारियां जोरों पर है. इन उपचुनावों में जीत हासिक कर बीजेपी जहां सत्ता में बने रहने के लिए लड़ रही है तो वहीं कांग्रेस की लड़ाई सत्ता में वापसी के लिए है. मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रमुख कमलनाथ ने मंगलवार को दावा किया कि उनकी पार्टी प्रदेश में आगामी विधानसभा उपचुनावों में सभी 27 सीटों पर विजय हासिल करेगी.

मध्य प्रदेश में 27 सीटों पर उपचुनाव हैं. 27 में 25 सीटें कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के बाद खाली हुई हैं. वहीं, 2 सीटें विधायकों के निधन से खाली हुई हैं. चुनाव आयोग ने फिलहाल उप चुनाव का कार्यक्रम घोषित नहीं किया है.