Maharashtra Ladli Behna Yojana 2024: मुख्यमंत्री लाड़ली बहन योजना के तहत अब तक 72 लाख से ज्यादा आवेदन आएं,महिला व बालकल्याण मंत्री अदिती तटकरे ने दी जानकारी
Credit -FB/ File Photo

Maharashtra Ladli Behna Yojana 2024: सीएम एकनाथ शिंदे ने लाड़ली बहन योजना की शुरुवात की है. जिसको लेकर विपक्षी पार्टियों की ओर से सरकार पर निशाना साधा जा रहा है. इसको लेकर अब महिला व बालकल्याण मंत्री अदिति तटकरे ने इसपर जवाब दिया है. उन्होंने बारामती में जवाब देते हुए कहा की ,' लाड़ली बहन योजना के तहत अब तक 72 लाख से ज्यादा आवेदन आएं है.

उन्होंने इस दौरान जानकारी देते हुए बताया की लाड़ली बहन योजना के लिए महिलाओं से डॉक्यूमेंट लिए जा रहे है.ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से फॉर्म लिए जा रहे है. इसमें नारीशक्ति दूत ऐप से, पोर्टल से, सेतु कार्योलय से, आंगनवाड़ी सेविका और महिला व महिला बाल कल्याण विभाग की और से भी फॉर्म लिए जा रहे है. ये भी पढ़े :‘गुजरात को गिफ्ट सिटी और महाराष्ट्र को अडानी सिटी’, उद्धव ठाकरे बोले- हम ऐसा नहीं होने देंगे- VIDEO

इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टी के नेताओं को भी जमकर सुनाया.इस दौरान तटकरे ने जानकारी देते हुए बताया की रोजाना 8 से 10 लाख फॉर्म पहुंच रहे है और अब तक 72 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए है. उन्होंने विपक्ष के नेताओं को जवाब देते हुए कहा की ,' वे इस योजना के पहले दिन से ही इसपर टिप्पणी कर रहे थे, मुझे उन्हें बताना है की इस योजना को सबसे ज्यादा प्रतिसाद मिला है.

तटकरे ने कहा की एक तरफ इस योजना पर टिप्पणी करना और दूसरी तरफ कैंप आयोजित करना और अलग बैनर लगाकर लोगों में संभ्रम विपक्ष की ओर से फैलाया जा रहा है. ऐसा निशाना भी तटकरे ने साधा है.