UP Assembly Monsoon Session: यूपी विधानसभा का मानसून सत्र आज से, योगी सरकार को कोरोना महामारी, महंगाई जैसे मुद्दों पर घेरने की तैयारी में विपक्ष
सीएम योगी (Photo Credits PTI)

UP Assembly Monsoon Session: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद मंगलवार से शुरू होने जा रहे इस सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है। विपक्ष कोविड प्रबंधन को लेकर सरकार पर हमलावर रहने की संभावना है. मानसून सत्र के दौरान विधानसभा की कार्यवाही को सुचारु तरीके से संचालित करने के उद्देश्य से सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित की अध्यक्षता में विधान भवन में सर्वदलीय बैठक हुई। बैठक में विधान सभा अध्यक्ष ने सभी दलीय नेताओं से सदन के सुचारु संचालन में सहयोग देने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि सदन की कार्यवाही कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सुनिश्चित की जायेगी.

इस मौके पर मुख्यमंत्री और नेता सदन योगी आदित्यनाथ ने सत्र के सुचारु संचालन में सत्ता पक्ष के पूरे सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी की स्थिति नियंत्रित है और गति स्थिर हो चुकी है। लेकिन कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है. राज्य सरकार द्वारा कोरोना को नियंत्रित करने एवं बचाव के सभी उपाय किये गये हैं। उन्होंने कहा कि संसदीय परंपरा के क्रम में इस मानसून सत्र में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा-परिचर्चा के लिए सरकार पूरी गंभीरता एवं विश्वास के साथ सदन की कार्यवाही को आगे बढ़ाने में मदद करेगी.

मुख्यमंत्री ने बैठक में सभी दलों के नेताओं का हृदय से स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि नियमत: उठाये जाने वाले जनकल्याणकारी मुद्दों पर सरकार सार्थक वार्ता करते हुए सदन सदस्यों के अनुभवों का लाभ उठायेगी.सदन की उच्च गरिमा और मयार्दा को बनाये रखते हुए गंभीर चर्चा को आगे बढ़ाने से लोकतंत्र के प्रति आमजन की आस्था बढ़ती है. उन्होंने कहा कि आप सभी का सदन संचालन में सहयोग अपेक्षित है.

संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि प्रदेश में कोरोना नियंत्रित है। विगत चार वर्षों में प्रदेश की मजबूत कानून-व्यवस्था, निवेश की बढ़ती संभावनाओं से लेकर सभी क्षेत्रों में जनकल्याण को पोषित किया गया है.यूपी विधानसभा का मानसून सत्र  उन्होंने कहा कि सदन के सुचारु संचालन से सभी को सीखने का मौका मिलता है और इसके लिए विपक्ष का सहयोग जरूरी है.

बैठक में समाजवादी पार्टी के नरेन्द्र सिंह वर्मा, बहुजन समाज पार्टी के शाह आलम उर्फ 'गुड्डू जमाली', कांग्रेस की आराधना मिश्रा 'मोना', सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ओम प्रकाश राजभर और अपना दल (सोनेलाल) की लीना तिवारी ने अपने-अपने दलों की ओर से विधान सभी सत्र के सुचारु संचालन में पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया.