VIDEO: महाकुंभ में स्नान न कर पाए लोगों के लिए योगी सरकार की पहल, हर जिले में भेजा जा रहा पवित्र गंगा जल, कानपुर पहुंचा

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में जो लोग किसी कारणवश स्नान नहीं कर पाए, उनके लिए उत्तर प्रदेश सरकार संगम का पवित्र जल भेज रही है. इसी क्रम में, बुधवार को कानपुर फायर ब्रिगेड और पुलिस ने मिलकर फायर टेंडर के जरिए गंगा से पवित्र जल कानपुर लाया, जिसे अब स्थानीय लोगों के बीच वितरित किया जा रहा है.

वहीं, मंगलवार को गाजीपुर पुलिस लाइन में भी गंगा जल फायर टेंडर में भरकर पहुंचाया गया, और स्थानीय लोगों को इसका वितरण किया गया. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहे. पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के अनुसार, प्रदेश के सभी पुलिस लाइनों में संगम का जल लाया गया है और टैंकर के माध्यम से पवित्र जल लोगों में वितरित किया गया. यह भी पढ़े: VIDEO: महाकुंभ खत्म होने के बाद भी बड़ी संख्या में प्रयागराज पहुंच रहे श्रद्धालु, संगम में लगा रहे डूबकी

देखें वीडियो

इस दौरान सबसे खास बात यह रही कि गंगा जल को लेने में हिंदू समाज के साथ-साथ मुस्लिम समाज के लोग भी शामिल हुए.

महाकुंभ का समापन 26 फरवरी को हुआ था

13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ 26 फरवरी को समाप्त हुआ, जिसमें 66 करोड़ से अधिक लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई। हालांकि, जो लोग किसी कारणवश प्रयागराज महाकुंभ संगम में स्नान से वंचित रह गए थे, उनके लिए सरकार द्वारा पवित्र जल भेजने की व्यवस्था की गई है। दमकल की गाड़ियों के माध्यम से जिले-दर-जिले गंगा जल भेजा जा रहा है.

मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर राज्य के सभी 75 जिलों में संगम का पवित्र जल भेजा जा रहा है। इससे पहले, उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ मेले में स्नान करने के इच्छुक कैदियों के लिए उत्तर प्रदेश की सभी जेलों में संगम का जल भेजा था.