Chattisgarh Election: चुनाव से पहले बांटे गए पैसे और अब बीजेपी प्रत्याशी के बेटे ने मतदाताओं को बांटी बाल्टियां, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने की जब्त, सूरजपुर की घटना (Watch Video)
Credit-(X,@lalluram_news)

सूरजपुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ में नगर निकाय के मतदान चल रहे है. ऐसे में कुछ पार्षदों और उनके कार्यकर्ताओं की ओर से मतदाताओं को पैसे का प्रलोभन दिया जा रहा है. ऐसा ही एक मामला सूरजपुर से सामने आया है. जहांपर मतदाताओं को मतदान करने के लिए बाल्टियां बांटी जा रही थी. इस घटना के बाद एक बार फिर ये बात सामने आई है कि चुनाव से पहले मतदाताओं को किस तरह से अपने पाले में किया जाता है. बता दें की कल भी बीजेपी के प्रत्याशी की ओर से बिलासपुर में लिफाफे में पैसे बांटने का वीडियो वायरल हुआ था और इसके बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इसका खुलासा किया था, जिसके बाद बीजेपी के नेता ने सभी लिफाफों को नाले में फेंक दिया था.

कल दिन भर सोशल मीडिया पर इसी वीडियो की चर्चा थी. अब एक बार फिर कांग्रेस ने बीजेपी के प्रत्याशी ललित तिवारी के बेटे पर बाल्टी बांटने के आरोप लगाएं है. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बाल्टियों को दिखाया भी है. इस वीडियो को सोशल मीडिया 'एक्स' पर @lalluram_news नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: बिलासपुर नगर निगम के चुनाव से पहले बीजेपी नेता ने लोगों को बांटे पैसे, विपक्ष के लोगों के पकड़ने पर नाली में फेंके लिफाफे, वीडियो हुआ वायरल

बीजेपी प्रत्याशी के बेटे ने मतदाताओं को बांटी बाल्टियां

बीजेपी प्रत्याशी का बेटा बांट रहा था बाल्टियां

कांग्रेस ने आरोप लगाया है की बीजेपी प्रत्याशी का बेटा मतदाताओं को बाल्टियां बांट रहा था. इस दौरान कांग्रेस ने वार्ड नंबर 12 के प्रत्याशी ललित तिवारी पर आरोप लगाया है. कांग्रेस का कहना है की बेटा अपने पिता को वोट दिलवाने के लिए लोगों को बाल्टियां बांट रहा था.

कल बीजेपी प्रत्याशी को लिफाफे में पैसे बांटते हुए था पकड़ा

बता दें की कल बिलासपुर में एक बीजेपी के प्रत्याशी को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पैसे बांटते हुए पकड़ा था, पकड़े जाने पर नेताजी ने सभी लिफाफे नाले में फेंक दिए थे. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने नाले से बाहर लिफाफे निकालकर लोगों को दिखाएं थे. उस घटना को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने निर्वाचन आयोग से शिकायत भी की थी.