नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के मंत्रिमंडल (Cabinet) विस्तार का कार्यक्रम पूरा हो गया. मोदी मंत्रिमंडल में 15 कैबिनेट और 28 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली है. कई नए चेहरों की मंत्रिमंडल में एंट्री हुई है तो वहीं कई नेताओं ने शपथग्रहण समारोह शुरू होने से पहले मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. ज्योतिरादित्य सिंधिया, पशुपति पारस, सर्बानंद सोनोवाल, अनुराग ठाकुर, नारायण राणे समेत कई नेताओं ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. अनुप्रिया पटेल, पंकज चौधरी, मीनाक्षी लेखी आदि को राज्य मंत्री बनाया गया है. Modi Cabinet Expansion 2021: सर्बानंद सोनोवाल को मोदी कैबिनेट में दूसरी बार मिली जगह.
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में यह पहली दफा है जब कैबिनेट में फेरबदल (Cabinet Reshuffle) हुआ है. राष्ट्रपति भवन में आयोजित किए गए शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सभी कैबिनेट और राज्य मंत्रियों को शपथ दिलाई है. इस अवसर पर राष्ट्रपति भवन में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेता मौजूद रहे. Cabinet Expansion 2021: अनुप्रिया सिंह पटेल दूसरी बार केंद्रीय मंत्रिपरिषद में हुईं शामिल.
इन नेताओं में को मिली कैबिनेट में जिम्मेदारी
मोदी कैबिनेट में नारायण राणे, सर्बानंद सोनोवाल, डॉ विरेंद्र कुमार, ज्योतिरादित्य सिंधिया, राम चंद्र प्रताप सिंह, आरसीपी सिंह, अश्विनी वैष्णव, पशुपति कुमार पारस, किरेन रिजिजू, राज कुमार सिंह, हरदीप सिंह पुरी, मनसुख मांडविया, भूपेंद्र यादव, पुरुषोत्तम रुपाला, जी किशन रेड्डी, अनुराग ठाकुर को जगह मिली है.
15 Ministers inducted into the Union Cabinet including Jyotiraditya Scindia, Sarbananda Sonowal, Anurag Thakur, Kiren Rijiju, Hardeep Puri. pic.twitter.com/rO6WK02Vh2
— ANI (@ANI) July 7, 2021
इन नेताओं को मिला राज्य मंत्री का दर्जा
पंकज चौधरी, अनुप्रिया सिंह पटेल, डॉ. एसपी सिंह बघैल, राजीव चंद्रशेखर, शोभा करांदलाजे, भानू प्रताप सिंह वर्मा, दर्शना विक्रम जर्दोश, मीनाक्षी लेखी, अन्नपूर्णा देवी सहित 28 नेताओं को राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया है.
यहां देखें पूरी लिस्ट
28 Ministers inducted as Ministers of State including Meenakshi Lekhi, Pankaj Choudhary, Anupriya Patel, Shobha Karandlaje #CabinetExpansion2021 pic.twitter.com/JRcm09roY4
— ANI (@ANI) July 7, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले मंत्रिपरिषद विस्तार में मंत्री बनने वाले कुल 43 नेताओं में 32 ऐसे चेहरे हैं जो पहली बार केंद्रीय मंत्री की जिम्मेदारी निभाएंगे. LJP (पारस गुट) के नेता पशुपति पारस भी पहली बार केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल हुए हैं। इससे पहले उनके भाई रामविलास पासवान मोदी सरकार में मंत्री थे जिनका पिछले साल निधन हो गया था.