नई दिल्ली: लगभग डेढ़ महीने तक चले लोकसभा चुनावों में देश की जनता ने फिर एक बार पीएम मोदी पर भरोसा जताया. बीजेपी ने 2014 का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 303 सीट हासिल की. वहीं, NDA को इन चुनावों में 352 सीटें हासिल हुई. अन्य के खाते में 99 गई. बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में 62 सीटों पर जीत दर्ज कर हर किसी को चकित कर दिया है. बिहार में भी NDA ने महागठबंधन का सूपड़ा साफ़ कर दिया. महाराष्ट्र में भी बीजेपी-शिवसेना गठबंधन ने अपने 2014 के नतीजों को दोहराया.
बहरहाल, नतीजों के बाद अब सभी की नजर मोदी कैबिनेट पर है. पीएम नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में किसे मिलेगी जगह इसपर सभी के मन सवाल गूंज रहे हैं. फिलहाल अभी तक बीजेपी ने अपना रुख स्पष्ट तो नहीं किया है. लेकिन सियासी गलियारे में चर्चा है कि मंत्रिमंडल (Modi Cabinet) में मोदी कुछ नए चेहरों को शामिल कर सकते हैं. इन नए नामों का अगर जिक्र करें तो पूनम महाजन, तेजस्वी सूर्या, अनुराग ठाकूर को लेकर राजनीति की गलियों में सुगबुगाहट हो रही हैं.
तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) : भारतीय जनता पार्टी के 28 साल के प्रत्याशी तेजस्वी सूर्या ने बेंगलुरु दक्षिण सीट पर कांग्रेस महासचिव बीके हरिप्रसाद को 3,31,192 वोट से पराजित कर जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही तेजस्वी सूर्या बीजेपी के सबसे युवा सांसद बनकर उभरे हैं.
पूनम महाजन (Poonam Mahajan) : दिवंगत नेता प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन ने उत्तर-मध्य मुंबई सीट से इस बार पूर्व सांसद प्रिया दत्त के सामने उतरी थी. इस चुनाव में पूनम महाजन को बड़ी जीत मिली. बीजेपी की पूनम महाजन ने कांग्रेस की प्रिया दत्त को 1,30,005 वोटों से हरा दिया है. इससे पहले साल 2014 में हुए लोकसभा चुनावों में पूनम महाजन ने कांग्रेस की प्रिया दत्त को इस सीट पर मात दी थी.
अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) : युवा नेताओं में अनुराग ठाकुर का नाम भी आगे है. इन्होने हिमाचल के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र पर एक बार फिर से कब्जा कर अपनी मजबूती का अहसास सभी को करा दिया है. बता दें कि अनुराग ठाकुर ऐसे सांसद हैं जो लगातार चौथी बार जीतकर लोकसभा पहुंचे हैं.
यह भी पढ़ें:- प्रचंड जीत के बाद आज काशी पहुंचेंगे पीएम मोदी, जनता को कहेंगे शुक्रिया और बाबा विश्वनाथ का लेंगे आशीर्वाद
30 मई को मोदी लेंगे पीएम पद की शपथ
राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 30 मई को शाम 7 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. बता दें कि इस बार अकेले भारतीय जनता पार्टी (BJP) को कुल 542 सीटों में से 303 सीटें मिलीं। वहीं राजग को संयुक्त रूप से कुल 353 सीटें हासिल हुई हैं. इससे पहले संसद के सेंट्रल हॉल में एक समारोह में मोदी को बीजेपी संसदीय दल और एनडीए संसदीय दल के नेता के रूप में चुना गया था.