मेरठ: बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ उत्तर प्रदेश के मेरठ में शनिवार को हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया. स्थानीय सांसद अरुण गोविल और विधायकों ने भी प्रदर्शन में हिस्सा लिया. विभिन्न संगठनों के लोगों ने कमिश्नरी पर एकत्र होकर बांगलादेश का पुतला जलाया, पैदल मार्च कर 'हरे राम, हरे कृष्ण' गाया और "हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो" के नारे लगाए. भाजपा सांसद अरुण गोविल खुद ट्रैक्टर चलाकर प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे.
अरुण गोविल ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहा अत्याचार बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. वहां के मंदिरों में आग लगाई जा रही है जो गलत है. अकारण मासूम लोगों पर अत्याचार ठीक नहीं है. वहां के भाई-बहनों पर अत्याचार के खिलाफ यह प्रदर्शन हो रहा है.
हिंदुओं पर बांग्लादेश में अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन
मेरठ: भाजपा सांसद अरुण गोविल ने कहा, "यह बेहद गलत और दुर्भाग्यपूर्ण है कि हिंदुओं के खिलाफ इस तरह के अत्याचार किए जा रहे हैं, और इसका कोई कारण नहीं है..." pic.twitter.com/Y4hTkS1YCA
— IANS Hindi (@IANSKhabar) December 7, 2024
सांसद अरुण गोविल ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे
आज, मेरठ के कमिश्नरी पार्क, कचहरी पर बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे भीषण अत्याचार और नरसंहार के विरोध में विशाल धरना प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में भाग लेकर पीड़ित हिन्दुओं के समर्थन में आवाज़ बुलंद की। धर्म और मानवाधिकारों पर हो रहे इस अन्याय के खिलाफ तत्काल सख्त कदम… pic.twitter.com/jebwR5zWRD
— Arun Govil (@arungovil12) December 7, 2024
मेरठ के सांसद अरुण गोविल ट्रैक्टर चलाते हुए भाजपाइयों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने केंद्र सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की और इस मुद्दे को संसद में उठाए जाने का भी दावा किया. वहीं, पैदल मार्च में शामिल लोग हाथ में पोस्टर लिए हुए थे, जिन पर लिखा था, "हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो". इसके अलावा कई स्लोगन लिखे हुए पोस्टर लिए हुए भी लोग मार्च में शामिल हुए. शहर के विभिन्न स्थानों से पैदल मार्च करते हुए कमिश्नरी पार्क पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ पुतला फूंककर अपना गुस्सा जाहिर किया.
राज्यसभा के सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेई ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार और हिन्दुओं के धार्मिक स्थलों में तोड़फोड़ के खिलाफ यह प्रदर्शन हो रहा है. इसके माध्यम से बांग्लादेश को चेतावनी दे रहे हैं और अपनी सरकार से आग्रह कर रहे हैं. हिंदुओं पर अत्याचार और धार्मिक स्थलों पर तोड़-फोड़ चलने वाली नहीं है. जिस बांग्लादेश को पाकिस्तान की गुलामी से आजाद कराया था. वह हमें आंख दिखा रहा है. पुरी के शंकराचार्य ने कहा था कि बांग्लादेश के बनने पर ज्यादा खुश न हो, यही तुम्हें आंख दिखाएगा, अब वह सच हो रहा है. हम लोग ज्ञापन के माध्यम से अपनी शुरुआत कर रहे हैं.
बांग्लादेश में हो रही हिंदुओं की हत्याएं और संतों की गिरफ्तारी के विरोध में शनिवार को विभिन्न हिंदू संगठनों और भाजपा के बैनर तले हजारों लोग कमिश्नरी चौराहे पर एकत्र हुए, जहां हिंदू समाज ने एकजुटता दिखाते हुए अत्याचारों को रोकने के लिए बांग्लादेश सरकार से कड़े कदम उठाने की मांग की. इस दौरान कचहरी और आसपास का इलाका छावनी में तब्दील रहा.
जिले के विभिन्न इलाकों से हिंदू संगठनों से जुड़े हजारों लोग, छात्र-छात्राएं, इस्कॉन के संतों सहित हजारों की संख्या में सनातनी प्रदर्शन में शामिल हुए और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार रोकने के लिए केंद्र सरकार से विशेष कदम उठाने की मांग की.