हरियाणा: मनोहर लाल खट्टर सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार कल, नए मंत्रीमंडल लेंगे शपथ
मनोहर लाल खट्टर (Photo Credits: Facebook)

हरियाणा (Haryana) में सरकार गठन के 17 दिन बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) की मंत्रिपरिषद का गुरुवार को विस्तार होने वाला है. सूत्र बता रहे हैं कि दिन में 11 बजे नए मंत्री शपथ ले सकते हैं. राज्य में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे 24 अक्टूबर को आए थे, जिसके बाद 27 अक्टूबर को जननायक जनता पार्टी (Jannayak Janata Party) के साथ गठबंधन कर भाजपा ने सरकार बनाई थी.

अभी तक सिर्फ मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) के भरोसे ही राज्य की सरकार चल रही थी. पूरी तरह कैबिनेट का गठन न होने के कारण अपेक्षित गति से सरकार नहीं चल पा रही थी.

यह भी पढ़ें: हरियाणा: सीएम मनोहर लाल खट्टर बोले, विधानसभा के विशेष सत्र के बाद होगा मंत्रिमंडल का विस्तार

दरअसल जजपा और भाजपा के बीच मंत्रिपदों की संख्या और विभागों का बंटवारा न होने के कारण मंत्रिपरिषद विस्तार में देरी हो रही थी. सूत्र बता रहे हैं कि बातचीत सुलझ जाने के बाद गुरुवार को मंत्रिपरिषद का विस्तार होगा.