पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा- घोर आपातकाल के दौर में संवैधानिक अधिकारों की करें रक्षा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Photo Credits: IANS)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि देश घोर आपातकाल से गुजर रहा है. उन्होंने लोगों से संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों और स्वतंत्रता की रक्षा करने की अपील की है. उन्होंने रविवार को अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस पर लोगों से अपील की कि वह उन संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करें, जिस पर स्वतंत्र भारत की नींव रखी गई थी.

उन्होंने ट्वीट किया, "अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस पर एक बार और हम अपने उन संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करने का संकल्प लें, जिस पर देश की नींव रखी गई थी."

यह भी पढ़ें : बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने सीएम ममता बनर्जी पर राजनीति को लेकर साधा निशाना, कहा- भाषा और भाव में नहीं किया बदलाव तो कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम जैसा होगा हश्र

उन्होंने कहा, "घोर आपातकाल के दौर में हमें वह सभी चीजें करनी चाहिए जिससे हम संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों और स्वतंत्रता की रक्षा कर सकते हैं." तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) की प्रमुख कई बार कह चुकी हैं कि देश केंद्र में बीजेपी नीत राजग सरकार के शासन में घोर आपातकाल से गुजर रहा है.