'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम: पीएम मोदी ने कहा- देश लूटने वाले लोगों को मैं जेल के दरवाजे तक ले गया

पीएम मोदी ने कहा कि देश की जनता चौकीदार को पसंद करती है.

'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम: पीएम मोदी ने कहा- देश लूटने वाले लोगों को मैं जेल के दरवाजे तक ले गया
'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम में लोगों से संवाद करते पीएम मोदी (Photo Credits: BJP/ANI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रविवार को 'मैं भी चौकीदार' (Main Bhi Chowkidar) कार्यक्रम के तहत लोगों को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करीब 500 जगहों पर मौजूद लोगों से सीधे बात कर रहे हैं. इस दौरन पीएम मोदी ने कहा कि जिन्होंने देश को लूटा है, उन्हें पाई-पाई लौटानी पड़ेगी. साल 2014 से सारी चीजें इकट्ठा करना और समेटने का काम मैं कर रहा हूं. आपकी मदद से जेल के दरवाजे तक तो मैं इन लोगों को ले गया, कुछ जमानत पर हैं और कुछ डेट मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2014 में बीजेपी (BJP) ने मुझे दायित्व दिया उसके बाद मुझे देश के कोने-कोने में जाने की नौबत आई. तब मैंने देश के लोगों से कहा थी कि आप दिल्ली का दायित्व जो मुझे दे रहे हैं उसका मतलब है कि आप एक चौकीदार बैठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि तब मैंने कहा था कि मेरी ये कोशिश रहेगी कि मैं जनता के पैसे पर पंजा नहीं पड़ने दूंगा. एक चौकीदार के रूप में मैं अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगा.

पीएम मोदी ने कहा कि चौकीदार न कोई व्यवस्था है, न कोई यूनिफॉर्म की पहचान है न कोई चौखट में बंधा है. चौकीदार एक स्प्रिट है, एक भावना है. उन्होंने कहा कि देश की जनता को राजा-महाराजा की जरूरत नहीं है. देश की जनता को हुकुमदारों की जरूरत नहीं है. देश की जनता चौकीदार को पसंद करती है. उन्होंने कहा कि देश की जनता फिर से एक बार हमे देश की सेवा करने का मौका देने वाली है. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: सुशील मोदी बोले- शत्रुघ्न सिन्हा छोड़िए डोनाल्ड ट्रंप भी आ जाएं तो पटना साहिब से बीजेपी को नहीं हरा सकते

पीएम मोदी ने कहा कि एक अध्यापक अपना कर्तव्य निभाता है तो विद्यार्थी का भविष्य बादल जाता है. एक पुलिस वाला अपना कर्तव्य निभाता है तो समस्याओं का समाधान अपने आप हो जाता है और उस अर्थ में हमारे देश में मुझे जो सफलता मिली है उसका मूल कारण जन भागीदारी है.


संबंधित खबरें

MI W vs DC W, WPL 2025 2nd T20 Match Pitch Report And Weather Update: वडोदरा में मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजों का होगा बोलबाला या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज करेंगे तख्ता पलट, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

MI W vs DC W, WPL 2025 2nd T20 Match Key Players To Watch Out: आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

Chhattisgarh Municipal Election Result 2025: छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत, सभी 10 महापौर पदों पर कब्जा

India Post GDS Recruitment 2025: भारतीय डाक विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 21 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

\