बिहार (Bihar) के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने पटना साहिब (Patna Sahib) लोकसभा सीट से कांग्रेस (Congress) के संभावित उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) को स्टार प्रचारक बनाये जाने पर निशाना साधा है. सुशील मोदी ने कहा कि हमने तो पहले ही सलाह दी थी कि उम्र के इस पड़ाव पर अपनी फजीहत मत कराइए. कांग्रेस उन्हें पटना साहिब सीट से मैदान में उतारना चाहती है. पटना साहिब बीजेपी का गढ़ है. यहां से शत्रुघ्न सिन्हा को छोड़िए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) भी आ जाएं तो बीजेपी को नहीं हरा सकते हैं.
उधर, शत्रुघ्न सिन्हा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत के दौरान कहा कि उन्होंने कांग्रेस के साथ जाने का फैसला इसलिए किया है क्योंकि यह ‘सही मायने’ में एक राष्ट्रीय पार्टी है और उनके पारिवारिक मित्र लालू प्रसाद यादव ने भी उन्हें ऐसा ही करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जैसे नेता सहित अन्य यह चाहते थे कि वह उनकी पार्टी में शामिल हों लेकिन उन्होंने साफ कह दिया था कि सिचुएशन (परिस्थिति) जो भी हो लेकिन चुनाव पटना साहिब से ही लड़ेंगे. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बिहार की गया सीट पर चलेगा जीतन राम मांझी का करिश्मा या फिर विजय मांझी मारेंगे बाजी?
गौरतलब है कि पटना साहिब सीट से बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में चुनाव होंगे. बिहार में 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, छह मई, 12 मई और 19 मई को मतदान होंगे. पटना साहिब संसदीय क्षेत्र में 19 मई को वोटिंग होगी. 23 मई को मतगणना होगी.