महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: आदित्य ठाकरे के समर्थन में उतरे संजय दत्त, सुनील शेट्टी, डिनो मोरिया समेत ये बॉलीवुड कलाकार; युवा सेना प्रमुख को वर्ली से जीताने की अपील की

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए महज एक सप्ताह का समय बचा है. सूबे में बीजेपी-शिवसेना और कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन आमने-सामने है. बता दें कि पहली बार ठाकरे परिवार की तरफ से शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य मुंबई की वर्ली सीट से चुनाव लड़ रहे है. इसी बीच उनके समर्थन में बॉलीवुड उतर आया है.

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त, युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे और अभिनेता सुनील शेट्टी (Photo Credits-Facebook/PTI)

मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election 2019) के लिए महज एक सप्ताह का समय बचा है. सूबे में बीजेपी-शिवसेना (BJP-Shiv Sena) और कांग्रेस-एनसीपी (Congress-NCP) गठबंधन आमने-सामने है. राज्य में ठाकरे परिवार के सदस्य द्वारा चुनावी मैदान में उतरने से शिवसेना कार्यकर्ताओं (Shiv Sena Workers) के हौसले बुलंद नजर आ रहे है. बता दें कि पहली बार ठाकरे परिवार की तरफ से शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray) के बेटे आदित्य मुंबई (Aaditya Thackeray) की वर्ली सीट से चुनाव लड़ रहे है. इसी बीच उनके समर्थन में बॉलीवुड उतर आया है.

बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt), अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty), डिनो मोरिया (Dino Morea), जय भानुशाली (Jay Bhanushali), कॉमेडियन संकेत भोसले (Sanket Bhosale), प्रसिद्ध कोरियोग्राफर धर्मेश ने वर्ली से चुनाव लड़ रहे युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) को बधाई दी और उन्हें जीताने की अपील की. यह भी पढ़े-महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: आदित्य ठाकरे ने वर्ली सीट से भरा नामांकन, बताया खुद के पास है 16 करोड़ रुपये की संपत्ति

अभिनेता संजय दत्त (Actor Sanjay Dutt) ने आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) को बधाई देते हुए कहा कि वे मेरे छोटे भाई जैसे है. वे बालासाहेब ठाकरे जी के परिवार से आते हैं. जिन्होंने मुझे और मेरे परिवार को इतनी मदद की. बालासाहेब मेरे पिता समान थे और वो मैं कभी भूल नहीं सकता. मैं आदित्य को बधाई देता हूं और मुझे उम्मीद है कि वे बड़े अंतर चुनाव जीतेंगे.

संजय दत्त बोले-आदित्य ठाकरे बड़े अंतर से जीतेंगे

ज्ञात हो कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election 2019) के लिए 21 अक्टूबर को वोटिंग होगी. जबकि चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे. इससे पहले 3 अक्टूबर को आदित्य ठाकरे ने वर्ली विधानसभा सीट (Worli) से नामांकन भरा था. इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके पास 16 करोड़ रुपये की संपत्ति है. साथ ही  उनके खिलाफ कोई भी पुलिस शिकायत या कोर्ट केस नहीं चल रहा है.

Share Now

\