मुंबई: महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर सियासी संकट के बीच अभी भी उठापटक का सिलसिला जारी है. शिवसेना का जहां कहना है कि राज्य में उसके ही पार्टी की सरकार बनेगी. वहीं बीजेपी के नेताओं का कहना है कि कोई कितना जोर लगा ले लेकिन महाराष्ट्र में बीजेपी की ही सरकार बनेगी. इस सियासी हलचल के बीच पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) स्वर्गीय बाल ठाकरे (Bal Thackeray) के पुण्यतिथि पर एक ट्वीट कर नमन करते हुए लिखा है कि उन्हें स्वाभिमान की सीख आदरणीय बाल साहब से मिली है, उनके इस ट्वीट के बाद शिवसेना नेता संजय राउत की तरफ से भी जबाव मिला है.
फडणवीस ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर मराठी भाषा में ट्वीट कर लिखा, बाला साहेब से स्वाभिमान की सीख मिली, फडणवीस ने इस ट्वीट के साथ ही एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में बाला ठाकरे के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दूसरे अन्य नेताओं का फोटो हैं. इस वीडियो में देवेंद्र फडणवीस स्वर्गीय शिवसेना प्रमुख ठाकरे का तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. यह भी पढ़े: एनसीपी नेता छगन भुजबल और जयंत पाटिल ने बाल ठाकरे को सातवें पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि, कहा- सरकार बनाने की कोशिश सकारात्मक रूप से जारी है
स्वाभिमान जपण्याचा मूलमंत्र आदरणीय बाळासाहेबांनी आपल्या सर्वांना दिला ! pic.twitter.com/sPdALKDlzS
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) November 17, 2019
पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के इस ट्वीट के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने उन्हें आक्रामक लहजे में जवाब दिया. उन्होंने कहा कि कि शिवसेना को कोई हिंदुत्व क्या है और स्वाभिमान क्या है, यह न समझाए. समझदारी इनसे सीखने की जरूरत नहीं है. वे अभी भी यह कह रहे हैं कि महाराष्ट्र में शिवसेना की सरकार बनेगी और शिवसेना का ही मुख्यमंत्री होगा. बता दें कि महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर बीजेपी- शिवसेना के बीच दरार पड़ने के बाद दोनों पार्टी के नेता एक दूसरे को लेकर आक्रामक हो गए हैं और बयान पर बयान दे रहे हैं.