Vijay Wadettiwar Passport Confiscated: उद्धव सरकार के मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता विजय वडेट्टीवार का पासपोर्ट जब्त, ये है मामला
Vijay Wadettiwar | (Photo Credits: Facebook)

मुंबई:- महाराष्ट्र की उद्धव सरकार में अब आपदा प्रबंधन और राहत और पुनर्वास विभाग ( Maharashtra Relief and Rehabilitation Minister ) के मंत्री और कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार (Vijay Wadettiwar) का पासपोर्ट (Passport ) जब्त कर लिया गया है. पूर्व विधान परिषद सदस्य मितेश बांगड़िया की याचिका पर अदालत ने यह फैसला लिया है. मितेश बांगड़िया ने याचिका में आरोप लगाया गया है कि कांग्रेस नेता ने नागपुर में पासपोर्ट के लिए दो बार आवेदन देते समय अपने खिलाफ लंबित आपराधिक मामलों की जानकारी नहीं दिया है. इसे लेकर मितेश बांगड़िया ने कहा कि, इससे पहले पुलिस और मुख्यमंत्री के कार्यालय में इस मामले से जुड़ी जानकारी दी थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं किया गया.

बात दें कि इससे पहले, बॉम्बे हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद महाराष्ट्र के मंत्री विजय वडेट्टीवार को नोटिस जारी किया था. बॉम्बे हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति ए एस चंदुरकर और न्यायमूर्ति अमित बोरकर की खंडपीठ ने नोटिस जारी किया था और उनसे चार हफ्तों में जवाब मांगा था. गौरतलब हो कि पासपोर्ट बनवाने के लिए मंत्री विजय वडेट्टीवार ने मनोरा का पता दिया था. इसके अलावा मंत्री विजय वडेट्टीवार ने वहां के स्थानीय पुलिस स्टेशन का एनओसी भी लिया था. Maharashtra की उद्धव सरकार ने रियल एस्टेट इंडस्ट्री को दिया बड़ा तोहफा, मुंबई सहित राज्य में सस्ती कीमत पर मिलेंगे घर.

पुलिस के एनओसी पर उनपर कोई गुन्हा नहीं है. ऐसी जानकारी दी गई थी. जिसके बाद पूर्व विधान परिषद सदस्य मितेश बांगड़िया ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. पहले तो पूर्व विधान परिषद सदस्य मितेश बांगड़िया ने सीएम, पुलिस कार्यालय में इसकी जानकारी दी. लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.