मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में बीजेपी- शिवसेना (BJP-Shivsena) के बीच सरकार गठन के बाद से आई कड़वाहट बढती ही जा रही है. शिवसेना बीजेपी पर विश्वाशघात करने का आरोप लगाते हुए जहां हमले पर हमला कर रही हैं. वहीं बीजेपी भी सेना को जवाब दे रही है लेकिन वह नपे-तुले अंदाजा में. इस सियासी उठापटक के बीच शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र सामना के संपादकीय के जरिए बीजेपी पर हमला किया है. लेख में मोहम्मद गोरी से बीजेपी की तुलना करते हुए इशारों ही इशारों में पीठ में खंजर घोंपने और अहसान-फरामोशी करने वाली पार्टी बताया गया है.
सामना के लेख में इतिहासकारों का हवाला देते हुए बीजेपी पर हमला करते लिखा गया है कि मोहम्मद गोरी और पृथ्वीराज चौहान के बीच छोटे-बड़े 18 युद्ध हुए. उसमें से 17 युद्ध चौहान ने जीते और हर बार गोरी को जीवनदान देकर छोड़ दिया. आखिरी लड़ाई में गोरी ने पृथ्वीराज चौहान को हरा दिया. बार-बार मिले जीवनदान को गोरी भूल गया. उसने पृथ्वीराज चौहान को गिरफ्तार कर प्रताड़नाएं दीं. कुछ इसी तरफ से बीजेपी भी शिवसेना के साथ कर रही है. जबकि महाराष्ट्र में उसे कई बार जीवनदान दिया. आज यहीं बीजेपी उसके पीठ पर वार कर रही हैं. लेकिन ऐसे लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा. यह भी पढ़े: शिवसेना को बड़ा झटका, सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद शरद पवार बोले- सरकार बनाने पर नहीं हुई चर्चा
बता दें कि महाराष्ट्र में 12 नवंबर से राष्ट्रपति शासन लागू है. लेकिन सरकार गठन को लेकर शिवसेना, एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने की कवायद में जुटी हुई है. राज्य में सरकार का गठन जल्द से जल्द किया जा सके उद्धव ठाकरे दोनों पार्टी के नेताओं के साथ बैठक भी कर चुकें हैं. लेकिन दोनों पार्टी के नेताओं की तरफ से समर्थन देने को लेकर अधिकारिक रूप इ ऐलान नहीं किये जाने पर वह संकट में फंसी हुई है. क्योंकि एसीपी और कांग्रेस के नेताओं की तरफ से अभी बैठक पर बैठक ही चल रहा है. लेकिन उनकी तरफ से यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि वे शिवसेना को समर्थन देना चाहते हैं या नहीं .