महाराष्ट्र सत्ता संघर्ष: बीजेपी ने शिवसेना को दिया सीएम पद का ऑफर?

बीजेपी ने सरकार गठन के लिए शिवसेना को मुख्यमंत्री पद ऑफर किया. खबरें आई कि सरकार गठन के लिए बीजेपी ने शिवसेना की शर्तों को मान लिया और शिवसेना को सीएम पद का ऑफर तक दिया. हालांकि इसके बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने खुद इन खबरों का खंडन किया.

महाराष्ट्र सत्ता संघर्ष: बीजेपी ने शिवसेना को दिया सीएम पद का ऑफर?
शिवसेना नेता संजय राउत (Photo Credit-PTI)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में गठबंधन सरकार बनाने को लेकर पिछले कई दिनों से शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस में बैठकों का दौर जारी है. रिपोर्ट्स के अनुसार महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस (Congress) के बीच सहमति बन गई है. जिसका औपचारिक ऐलान होना बाकी है. तीनों पार्टियों में चल रही इस सियासी हलचल के बीच मराठी अखबार लोकसत्ता के अनुसार बीजेपी ने सरकार गठन के लिए शिवसेना को मुख्यमंत्री पद ऑफर किया. खबरें आई कि सरकार गठन के लिए बीजेपी ने शिवसेना की शर्तों को मान लिया और शिवसेना को सीएम पद का ऑफर तक दिया. हालांकि इसके बाद शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने खुद इन खबरों का खंडन किया. ABP की रिपोर्ट के अनुसार संजय राउत ने कहा, बीजेपी की तरफ से इस तरह का कोई ऑफर उन्हें नहीं मिला है.

वहीं इससे पहले गुरुवार शाम राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण (Prithviraj Chavan) ने कहा कि अगले 24 घंटों में महाराष्ट्र में जारी अनिश्चितता खत्म हो सकती है. गुरुवार शाम चव्हाण मीडिया के सामने आए तो उन्होंने साफ कहा कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने के तौर-तरीकों पर कांग्रेस और एनसीपी के बीच सहमति बन चुकी है. सूत्रों की मानें तो तीनों ही पार्टियां विधानसभा में अपने सीटों के हिसाब से मंत्रालयों के बंटवारे पर भी सैद्धांतिक तौर पर एकमत हो चुकी हैं.

यह भी पढ़े- शिवसेना विधायक अब्दुल सत्तार के बिगड़े बोल, कहा- कोई हमें तोड़ने की कोशिश करेगा तो हम उसका सिर फोड़ देंगे, पांव भी तोड़ देंगे.

सरकार गठन को लेकर महाराष्ट्र से दिल्ली तक नेताओं की बैठकों का दौर जारी है. शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी नेता लगातार सरकार गठन के लिए बैठकों पर बैठक कर रहे हैं. वहीं शिवसेना के अलग राह पकड़ने से चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी बनकर आई बीजेपी चुप्पी साधे है. वहीं शिवसेना है कि बीजेपी पर निशाना साधना का एक मौका नहीं छोड़ रही है. संजय राउत ने अपने एक नए ट्वीट में फिर से बीजेपी को घेरा. उन्होंने लिखा, "कभी कभी कुछ रिश्तों से बहार आ जाना ही अच्छा होता है. अहंकार के लिए नहीं... स्वाभिमान के लिए !

संजय राउत का ट्वीट-

महाराष्ट्र में चल रही इस लंबी सियासी उठापठक के बीच गुरुवार को एनसीपी चीफ शरद पवार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मुलाकात के बाद अनुमान है कि शुक्रवार को सरकार गठन को लेकर तस्वीर साफ हो सकती है. महाराष्ट्र में मौजूदा समय में राष्ट्रपति शासन है. जनता को इंतजार है कि राज्य में कब और कैसे किसकी सरकार बनेगी.


संबंधित खबरें

Navi Mumbai Airport Inauguration: मुंबईकरों को PM मोदी की दोहरी सौगात, नवी मुंबई एयरपोर्ट और Metro-3 एक्वा लाइन के अंतिम चरण का आज करेंगे उद्घाटन

Aaj Ki Taza Kahabr: 8 अक्टूबर की पांच बड़ी खबरें! नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा शुभारंभ, हिमाचल हादसे पर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

मुंबईकरों के लिए आज बड़ा दिन, Navi Mumbai से हवाई यात्रा में सुविधा, तो मेट्रो से तेजी से होगा शहर में सफर

Central Government Decision: महाराष्ट्र को मिले 2 बड़े रेल प्रोजेक्ट, वर्धा से भुसावल रेलवे लाइन पर तीन और चार लेन मल्टीट्रैक कार्य को मिली मंजूरी

\