मुंबई: महाराष्ट्र चुनाव में अब एक महीने से भी कम समय बचा है. इस बीच पीएम मोदी ने शुक्रवार को धुले में रैली कर महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार का आगाज किया. धुले रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने महा विकास अघाड़ी पर तगड़ा हमला बोला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाड़ी (MVA) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि MVA में मुख्यमंत्री पद के लिए ड्राइवर की सीट पर बैठने की जंग छिड़ी हुई है.
धुले में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “जब MVA जैसी पार्टियां सरकार बनाती हैं, तो वे हर सरकारी नीति और विकास कार्य में रुकावट डालती हैं. महाराष्ट्र में पिछले ढाई साल के MVA के शासनकाल को आपने अनुभव किया है.” उन्होंने कहा कि महा विकास आघाड़ी की 'गाड़ी' में न तो पहिए हैं और न ही ब्रेक, और उसमें ड्राइवर सीट के लिए ही लड़ाई चल रही है.
MVA की गाड़ी बिना पहिए बिना ब्रेक वाली: PM
#WATCH | Dhule, Maharashtra: Addressing a public rally, PM Narendra Modi says, "BJP, Mahayuti, and each candidate of Mahayuti needs your blessings. The speed of development in Maharashtra in the last 2.5 years will be continued. We will take the growth of Maharashtra to new… pic.twitter.com/w9pA4VyAsU
— ANI (@ANI) November 8, 2024
महाविकास आघाड़ी पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "हर किसी का राजनीति में आने पर अपना लक्ष्य होता है. हम जैसे लोग जनता की सेवा करने के लिए राजनीति में आए हैं, जबकि कुछ लोगों के लिए राजनीति का आधार लोगों को लूटना है. जब लोगों को लूटने की नीयत रखने वाले महाअघाड़ी जैसे लोग सत्ता में आते हैं, तो वे विकास को रोकते हैं और हर योजना में भ्रष्टाचार करते हैं."
महाराष्ट्र का विकास केवल महायुति सरकार से ही संभव
प्रधानमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र के विकास की रफ्तार को महायुति सरकार के अलावा कोई आगे नहीं बढ़ा सकता. उन्होंने जनता से महायुति के हर उम्मीदवार को आशीर्वाद देने की अपील की. उन्होंने आगे कहा, "महाअघाड़ी के लोगों के धोखे से बनी सरकार के ढाई साल आपने देखे हैं. इन लोगों ने पहले सरकार को लूटा और फिर महाराष्ट्र के आप लोगों को भी लूटना शुरू कर दिया. इन लोगों ने मेट्रो परियोजनाओं को रोका, वधावन पोर्ट के काम में बाधा डाली. महाआघाड़ी के लोगों ने हर उस योजना को रोका जो महाराष्ट्र के लोगों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने वाली थी."
अनुच्छेद 370 को लेकर तीखी टिप्पणी
जम्मू और कश्मीर विधानसभा में हाल ही में उठाए गए प्रस्ताव पर भी पीएम मोदी ने निशाना साधा. उन्होंने कहा, “जैसे ही कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने का मौका मिला, उन्होंने कश्मीर के खिलाफ षड्यंत्र रचने शुरू कर दिए. दो दिन पहले उन्होंने अनुच्छेद 370 को बहाल करने का प्रस्ताव विधानसभा में पास कर दिया.”