मुंबई: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई वाली सरकार का कैबिनेट विस्तार आज मुंबई के राजभवन में हो रहा है. शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिला रहे हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री फडणवीस के साथ डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार भी मौजूद हैं. जानकारी के मुताबिक कैबिनेट विस्तार में सबसे अधिक मंत्री बीजेपी से शामिल किए जाने हैं. बीजेपी के खाते से 20 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. गृह, राजस्व, सिंचाई, और शिक्षा जैसे अहम विभाग बीजेपी के पास ही रहेंगे.
इस बीच शिवसेना नेता नरेंद्र भोंडेकर ने शपथ ग्रहण से पहले उपनेता पद से इस्तीफा दे दिया. बताया जा रहा है कि उन्हें मंत्री पद नहीं मिलने से नाराजगी थी.
शपथ लेने वाले विधायक
महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने नागपुर स्थित राजभवन में राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.
Maharashtra BJP chief Chandrashekhar Bawankule takes oath as Cabinet Minister in the state government, at Raj Bhavan in Nagpur. pic.twitter.com/FDva1TjdqO
— ANI (@ANI) December 15, 2024
बीजेपी नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल, चंद्रकांत पाटिल ने नागपुर के राजभवन में राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.
BJP leaders Radhakrishna Vikhe Patil, Chandrakant Patil take oath as Cabinet Minister in the state government, at Raj Bhavan in Nagpur. pic.twitter.com/Rr2MWbRLmo
— ANI (@ANI) December 15, 2024
एनसीपी नेता हसन मुश्रीफ, बीजेपी नेता गिरीश महाजन, शिवसेना नेता गुलाबराव पाटिल ने नागपुर के राजभवन में राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.
NCP leader Hasan Mushrif, BJP leader Girish Mahajan, Shiv Sena leader Gulabrao Patil take oath as Cabinet Minister in the state government, at Raj Bhavan in Nagpur. pic.twitter.com/lZz1cQhoGk
— ANI (@ANI) December 15, 2024
बीजेपी नेता गणेश नाइक, शिवसेना नेता दादाजी दगडू भुसे, संजय राठौड़ और भाजपा नेता धनंजय मुंडे ने नागपुर के राजभवन में राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.
BJP leader Ganesh Naik, Shiv Sena leaders Dadaji Dagadu Bhuse, Sanjay Rathod and BJP leader Dhananjay Munde take oath as Cabinet Minister in the state government, at Raj Bhavan in Nagpur. pic.twitter.com/SWBjPrvBD4
— ANI (@ANI) December 15, 2024
शिवसेना नेता शंभूराज देसाई, बीजेपी नेता आशीष शेलार, एनसीपी नेता अदिति तटकरे ने नागपुर के राजभवन में राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.
Shiv Sena leader Shambhuraj Desai, BJP leader Ashish Shelar, NCP leader Aditi Tatkare take oath as Cabinet Minister in the state government, at Raj Bhavan in Nagpur. pic.twitter.com/77eTLjZGrt— ANI (@ANI) December 15, 2024
बीजेपी के पास रहेगा गृह मंत्रालय
सूत्रों के अनुसार, गृह विभाग को लेकर शिवसेना (शिंदे गुट) ने अपनी दावेदारी जताई थी, लेकिन यह बीजेपी के पास ही रहा. इसके अलावा, सिंचाई और शिक्षा जैसे अहम विभाग भी बीजेपी के हिस्से में आए.