Maharashtra: शरद पवार के बयान के बाद महाविकास अघाड़ी में खींचतान, कांग्रेस ने कहा- सरकार स्थिर रखनी है गलत टिप्पणी करने से बचें

कांग्रेस पार्टी की स्टेट वर्किंग प्रेसिडेंट यशोमति ठाकुर ने कहा, 'अगर महाविकास अघाड़ी के दल महाराष्ट्र सरकार को स्थिर रखना चाहते हैं तो उन्हें कांग्रेस के शीर्ष नेताओं पर कोई भी गलत टिप्पणी करना बंद करना होगा.'

शरद पवार/ राहुल गांधी (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली:  राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर दिए गए बयान पर अब बवाल खड़ा हो गया है. शरद पवार की ओर से की गई एक टिप्पणी के बाद कांग्रेस पार्टी ने महाविकास अघाड़ी को एक नसीहत दी है. कांग्रेस पार्टी की स्टेट वर्किंग प्रेसिडेंट यशोमति ठाकुर ने कहा, 'अगर महाविकास अघाड़ी के दल महाराष्ट्र सरकार को स्थिर रखना चाहते हैं तो उन्हें कांग्रेस के शीर्ष नेताओं पर कोई भी गलत टिप्पणी करना बंद करना होगा.' बता दें कि शरद पवार ने एक इंटरव्यू में कहा कि राहुल गांधी में राजनीतिक स्थिरता की कमी है.

इंटरव्यू में शरद पवार से जब पूछा गया कि क्या देश राहुल गांधी को नेता मानने को तैयार है, इस पर पवार ने कहा कि इस संबंध में कुछ सवाल हैं. उनमें निरंतरता की कमी लगती है. वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या राहुल गांधी कांग्रेस के लिए बाधा बन रहे है तो उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी का नेतृत्व इस बात पर निर्भर करता है कि संगठन के भीतर उन्हें कैसे स्वीकार किया जाता है. Maharashtra MLC Elections: बीजेपी के गढ़ में जीता कांग्रेस का उम्मीदवार, पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सबसे बड़ा झटका.

इस बीच बीजेपी ने महा विकास अघाड़ी के घटक कांग्रेस और एनसीपी पर निशाना साधा. बीजेपी नेता राम कदम ने कहा कि कांग्रेस ने राष्ट्र के विकास की परवाह नहीं की और राहुल गांधी के नेतृत्व पर कई सवाल उठाए जाने के बावजूद पार्टी बस चल रही थी. राम कदम ने कहा कि शरद पवार राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हैं, लेकिन कांग्रेस के समर्थन से महाराष्ट्र में सत्ता में भी बने हुए हैं.

Share Now

\