मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व सीएम और बीजेपी (BJP) के दिग्गज नेता देवेंद्र फडणवीस की पुस्तक लॉन्च कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray ) ने बुधवार को मोदी सरकार पर निशाना साधा. मंच से ही शिवसेना (Shiv Sena) प्रमुख ने कहा कि पिछले महीने पेश किए गए आम बजट में केंद्र सरकार ने सब कुछ कहा लेकिन नोटबंदी (Demonetisation) पर कुछ नहीं बताया.
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा हर छोटे मुद्दे को आम बजट में बताया गया है, लेकिन कहीं भी डीमोनेटाइजेशन का उल्लेख नहीं किया गया है. यह आश्चर्य की बात थी और मैं समझ नहीं पा रहा कि ऐसा क्यों सरकार ने किया. महाराष्ट्र: BJP नेता का बड़ा बयान, कहा- अगर मुस्लिम आरक्षण के चलते महाविकास अघाड़ी की सरकार गिरती है तो हम कर सकते हैं शिवसेना का समर्थन
Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray at the launch of former CM Devendra Fadnavis' book: Every issue however small is mentioned in budget, but demonetization was not mentioned anywhere. This was surprising and I could not understand why was it so. pic.twitter.com/d7I47N53O7
— ANI (@ANI) March 4, 2020
महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना और बीजेपी में अकसर जुबानी हमलें होते रहते है. फडणवीस विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं. कुछ दिन पहले ही शिवसेना ने आरएसएस की आलोचना की थी, क्योकि आरएसएस के एक नेता ने कहा था कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस लंबे समय तक विपक्ष में नहीं रहेंगे. जिस पर पलटवार करते हुए शिवसेना ने कहा था कि महाराष्ट्र में किसी भी तरह के परिवर्तन की संभावना नहीं है. इसके साथ ही शिवसेना ने फडणवीस से कहा कि ‘‘विपक्ष के नेता के रूप में अपना काम करना जारी रखें’’.
उल्लेखनीय है कि पिछले साल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी और शिवसेना ने गठबंधन तोड़ दिया था. लंबे सियासी ड्रामे के बाद शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सूबे में सत्ता स्थापित की और तब जाकर उद्धव मुख्यमंत्री बने. दरअसल बीजेपी और शिवसेना के रिश्ते में खटास भी मुख्यमंत्री पद को लेकर ही हुई थी.