महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सहित 8 अन्य मंत्रियों ने मुंबई में विधान परिषद के सदस्य के रूप में ली शपथ

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को एमएलसी पद की शपथ ली. इसके बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे विधान परिषद सदस्य निर्वाचित हो गए हैं. इसी के साथ राज्य में कई सप्ताह से चला आ रहा सियासी संकट अब खत्म हो गया है.

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ली शपथ (Photo Credits- ANI)

महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने सोमवार को एमएलसी पद की शपथ ली. इसके बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे विधान परिषद सदस्य निर्वाचित हो गए हैं. इसी के साथ राज्य में कई सप्ताह से चला आ रहा सियासी संकट अब खत्म हो गया है. आज दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विधान परिषद के सदस्य के तौर पर शपथ ली. उद्धव ठाकरे 27 मई को बतौर मुख्यमंत्री अपना 6 महीने का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं लेकिन किसी भी सदन के सदस्य होने के कारण महाराष्ट्र में संवैधानिक संकट खड़ा हो गया था.

इस चुनाव के साथ ही उद्धव ठाकरे पहली बार विधायक बने हैं. ठाकरे ने पिछले साल 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और उन्हें 27 मई से पहले विधानमंडल के दोनों सदनों में से किसी एक का सदस्य बनना जरूरी था. शिवसेना ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में उद्धव ठाकरे सहित बाकी सारे नेता भी मास्क पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में 31 मई तक बढ़ाई लॉकडाउन की अवधि.

यहां देखें तस्वीरें-

सीएम उद्धव ठाकरे के अलावा विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोरे (शिवसेना), बीजेपी के रणजीत सिंह मोहिते पाटिल, गोपीचंद पाडलकर, प्रवीण दटके और रमेश कराड ने शपथ ली. NCP के शशिकांत शिंदे और अमोल मितकरी ने भी आज शपथ ली. कांग्रेस के राजेश राठौड़ ने भी शपथ ली है. ये सभी उम्मीदवार विधान परिषद की उन नौ सीटों के लिए मैदान में थे, जो 24 अप्रैल को खाली हुई थीं.

Share Now

\