Eknath Shinde Files Nomination: महाराष्ट्र में चुनावी सरगर्मी के बीच सोमवार को शिवसेना प्रमुख और प्रदेश के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपना नामांकन ठाणे के कोपरी पाचपाखाड़ी सीट से नामांकन दाखिल किया है. नामांकन से पहले शिवसेना के नेताओं के साथ ही पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में भीड़ देखी गई. जहां पर सीएम एकनाथ शिंदे के जीत को लेकर कार्यकर्ता जयजयकार करते नजर आये. सीएम शिंदे कोपरी पाचपाखाड़ी सीट से चुनाव जीतते आ रहे हैं. ऐसे में इस बार भी सीएम एकनाथ शिंदे कोपरी पाचपाखाड़ी सीट से चुनाव चुनाव मैदान में हैं.
सीएम शिंदे चुनाव कार्यालय में शिवसेना के नेताओं के साथ ही पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ तो पहुंचे ही थे. इस खास मौके पर उनके परिवार में उनकी पत्नी, बहू, पोता भी नजर आये. जहां पर पहुंचने के बाद सीएम एकनाथ शिंदे ने ठाणे के कोपरी पाचपाखाड़ी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने को लेकर अपना नामांकन दाखिल किया. यह भी पढ़े: Shivsena Shinde Candidate List: शिवसेना शिंदे गुट ने जारी की 20 उम्मीदवारों की लिस्ट, संजय निरुपम को दिंडोशी से मैदान में उतारा, वर्ली से मिलिंद देवरा को मिला टिकट
सीएम एकनाथ शिंदे ने दाखिला किया पर्चा:
#WATCH | Maharashtra CM and Shiv Sena chief Eknath Shinde files his nomination today from Kopri-Pachpakhadi Assembly constituency, for #MaharashtraElection2024.
(Source: DGPR) pic.twitter.com/xRUGcnrsgw
— ANI (@ANI) October 28, 2024
शिवसेना ने अब तक उम्मीदवारों की दो सूची जारी की:
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना ने अपने उम्मीदवारों की अब तक दो लिस्ट जारी कर चुकी है. पहली लिस्ट 45 उम्मीदवारों की और दूसरी लिस्ट 20 उम्मीदवारों की सूची जारी की है.
महायुती के बैनर तले शिवसेना लड़ रही है चुनाव:
महाराष्ट्र में शिवसेना, बीजेपी, एनसीपी तीनों पार्टियां महायुती के बैनर तले एक साथ मिलर चुनाव लड़ रही है. प्रदेश की प्रमुख सीटों में कुछ सीटों को छोड़ दे दो तीनों पार्टियों के बीच सीटों को लेकर बंटवारा हो गए. प्रदेश की 288 सीटों में अब तक के अब तक शिवसेना ने 65 उम्मीदवारों की सूची जारीकर चुकी है.