मुंबई:- महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ( Chief Minister Uddhav Thackeray) के खिलाफ एक पोस्ट करना कितना भारी पड़ सकता है. इसका अंदाजा वीडियो को देखकर लगा सकते हैं. दरअसल मामला महाराष्ट्र के बीड का है, जहां पर महिला शिवसेना कार्यकर्ता ने एक शख्स पर स्याही (Ink Poured) की पूरी बोतल उड़ेल दी. इस शख्स का दोष इतना था कि उसने अपने फेसबुक पोस्ट पर उद्धव ठकारे के खिलाफ एक पोस्ट लिखा था. जिसके बाद उसे सबक सिखाने के शिवसेना की महिला कार्यकर्ताओं ने पूरी स्याही उड़ेल कर दुबारा न करने की दी धमकी.
बता दें कि उद्धव ठाकरे के खिलाफ पोस्ट करने पर इससे पहले मुंबई के वडाला ( Wadala) इलाके में रहने वाले हीरामणि विजेंद्र तिवारी (Hiramani Vijendra Tiwari ) नामक एक शख्स ने शिवसेना प्रमुख और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर अपने फेसबुक (Facebook ) पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी. जिसके बाद शिवसेना के कार्यकर्ताओं (Shiv Sena Workers ) ने उन्हें जबरन पकड़ के पहले पिटाई और फिर टकला कर दिया. वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने दोनों तरफ से शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया था. यह भी पढ़ें:- मुंबई: उद्धव के बारे में FB पर किया पोस्ट तो शिवसैनिकों ने पीटा और मुंडवा दिया आधा सिर, पुलिस ने दर्ज किया मामला.
#WATCH Maharashtra: Ink poured on a man reportedly by a woman Shiv Sena worker, in Beed allegedly over his social media post criticising Chief Minister Uddhav Thackeray. (30.12.19) pic.twitter.com/xH6QzTiDzx
— ANI (@ANI) December 30, 2019
गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस की टिप्पणियों को लेकर शिवसेना की महिला कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था. शिवसेना की कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में इकट्ठे होकर अमृता के खिलाफ नारेबाजी की थी. इस दौरान वे अपने हाथ में फडणवीस दंपति की तस्वीरों वाले फ्लेक्स पोस्टर और तख्तियां ली हुई थीं. उन्होंने चप्पलों और जूतों से तस्वीरों को पीटते हुए दिए अमृता के बयान पर आपत्ति जताई थी. हीरामणि विजेंद्र तिवारी की पिटाई पर अमृता फडणवीस ट्वीट किया था.