मुंबई: लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद से महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections 2019) की सियासी बिसात बिछाई जाने लगी है. जिसके कारण सूबे की राजनीति में भारी उठापटक देखी जा रही है. अब तक की सियासी रणनीति सबसे ज्यादा बीजेपी (BJP) की सफल होती नजर आ रही है. महाराष्ट्र में एक ही दिन में विपक्षी कांग्रेस (Congress) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के चार विधायकों ने राज्य विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है और जल्द बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे है. इस बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने दावा किया है कि विपक्षी दल के कम से कम 50 विधायक बीजेपी में शामिल होना चाहते है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए महाराष्ट्र सरकार में जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन (Girish Mahajan) ने कहा कि कांग्रेस और एनसीपी के कई नेता बीजेपी में शामिल होने के लिए उत्साहित हैं. उन्होंने आगे कहा की दोनों दलों के ऐसे करीब 50 से अधिक विधायक है जो अभी बीजेपी के संपर्क में है, लेकिन हमारी भी कुछ सीमाएँ हैं, इसलिए हम सभी को स्वीकार नहीं कर सकते है.
Maharashtra Water Resources Minister Girish Mahajan: Many people are excited to join BJP. There are more than 50 MLAs of Congress and Nationalist Congress Party (NCP) who want to join BJP. But we also, have some limitations, we cannot admit everyone. pic.twitter.com/cHN7yPP4t4
— ANI (@ANI) July 30, 2019
गौरतलब हो कि एनसीपी के सतारा से विधायक शिवेंद्र सिंहराजे भोसले, अकोला से वैभव पिचड़, ऐरौली से संदीप नाईक ने पार्टी छोड़ दी है. जबकि कांग्रेस के नयगांव से विधायक कालिदास कोलम्बकर ने भी अपनी पार्टी से नाता तोड़ लिया है. सभी नेताओं ने मंगलवार को अलग-अलग जाकर अपने इस्तीफे दक्षिण मुंबई स्थित विधान भवन में स्पीकर हरिभाऊ बागड़े को सौंपे.
यह भी पढ़े- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बयान से शिवसेना-बीजेपी के रिश्तों में आ सकती है दरार
पिछले हफ्ते ही एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के बेहद करीब समझे जाने वाले सचिन अहिर ने शिवसेना का दामन थाम लिया था. वहीं खबर है कि राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री और दिग्गज एनसीपी नेता छगन भुजबल भी जल्द शिवसेना में शामिल हो सकते हैं. हालांकि इसकी पुष्टी नहीं हो सकी है.
बीजेपी ने आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य की कुल 288 विधानसभा सीटों में 220 पर जीत दर्ज करने का लक्ष्य रखा है. वहीं कांग्रेस और एनसीपी ने अब तक 240 विधानसभा सीटों का बंटवारा कर लिया है.