महाराष्ट्र में बीजेपी की सीट क्या कम हुई उनकी सहयोगी पार्टी शिवसेना आक्रामक हो गयी है. मंत्रिमंडल में 50-50 की मांग के बीच खबर आ रही है कि शिवसेना गृह और राजस्व विभाग पर दावा कर सकती है. वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि शिवसेना आदित्य ठाकरे को सीएम बनाने पर भी जोर दे सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स में तो यहां तक भी कहा जा रहा है कि आदित्य ठाकरे के सीएम पद को लेकर आडी हुई है, हालांकि इस बात सच्चाई की पुष्टि हम नहीं कर सकते.
बता दें कि राज्य में बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, कांग्रेस को 44 और एनसीपी को 54 सीटें मिली है. एनसीपी के मजबूत होने से राज्य के समीकरण कुछ हद तक बदल गए है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि शिवसेना आदित्य को सीएम बनाने के लिए एनसीपी और कांग्रेस से हाथ मिला सकती है.
महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए जादुई आंकड़ा 145 है. अगर शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस साथ आते हैं तो उनकी संख्या 154 हो जाती है. इस स्थिति में आदित्य आराम से मंत्रालय के छठे माले पर विराजमान हो सकते हैं. बताया ऐसा भी जा रहा है कि शिवसेना और एनसीपी सरकार में जायेंगे और कांग्रेस उन्हें बहार से समर्थन देगी. हालांकि, ये सभी अटकले हैं.
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा के लिए 21 अक्टूबर को चुनाव हुए थे और नतीजे गुरूवार को आए. इन चुनावों में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन में लड़ी थी. कांग्रेस ने एनसीपी के साथ मिलाया था. शुरुआत में ऐसा कहा जा रहा था कि राज्य में एक-तरफा मुकाबला होगा मगर शरद पवार ने जिद्द दिखाते हुए धुआंधार प्रचार किया और हार के अंतर को कम किया. बीजेपी और शिवसेना की काफी सीटें कम हुई है.