महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: NCP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, परली से धनंजय मुंडे और बीड से संदीप क्षीरसागर होंगे उम्मीदवार
धनंजय मुंडे (Photo Credits: Instagram)

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 (Maharashtra Assembly Elections 2019) के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता धनंजय मुंडे (Dhananjay Munde) सहित पांच उम्मीदवारों की पहली सूची बुधवार को जारी की. पार्टी ने ट्विटर पर कहा कि पवार ने बीड जिले में राकांपा कार्यकर्ताओं की बैठक में यह घोषणा की. राकांपा ने राज्य विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष धनंजय मुंडे को बीड (Beed) की परली (Parli) विधानसभा सीट से उतारा है. इस सीट पर उनका मुकाबला उनकी रिश्ते की बहन और राज्य की मंत्री पंकजा मुंडे के साथ होने की संभावना है.

पंकजा मुंडे ने 2014 के विधानसभा चुनाव में परली से धनंजय को 25,895 मतों से हराया था. इसके अलावा, राकांपा के संरक्षक ने पार्टी के चार अन्य नेताओं- संदीप क्षीरसागर (बीड सीट से), विजय सिंह पंडित (गेवराई), प्रकाश सोलंकी (माजलगांव) और नमिता मूंदड़ा (काईज) को भी उम्मीदवार घोषित किया. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने कहा- 20 सितंबर को जारी होगी 50 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट.

राकांपा को हाल ही में कई झटके लगे, क्योंकि पार्टी के कई नेता सत्तारूढ़ भाजपा और शिवसेना में शामिल हो गए हैं. ज्ञात हो कि महाराष्ट्र में अक्टूबर महीने में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं.