राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने 77 उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी की, अजीत पवार, भुजबल, रोहित पवार का नाम शामिल
शरद पवार (Photo Credits: PTI)

मुंबई:  राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) ने बुधवार को 77 उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी की,जिसमें वरिष्ठ नेता अजीत पवार (Ajit Pawar), जयंत पाटिल और छगन भुजबल के नाम शामिल हैं. पार्टी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) के पौत्र रोहित पवार अहमदनगर जिले के करजत जामखेड़ से पहली बार चुनाव मैदान में उतरेंगे. उनका मुकाबला बीजेपी के विधायक एवं मंत्री राम शिंदे से होगा.

अजीत पवार बारामती से चुनावी किस्मत आजमाएंगे. राज्य राकांपा प्रमुख जयंत पाटिल इस्लामपुर से और भुजबल येवला से चुनाव लडेंगे. विधान परिषद में विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे पर्ली से तथा मुंबई राकांपा अध्यक्ष नवाब मलिक मुंबई के अणुशक्तिगनर से चुनाव लड़ेंगे.

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश उपचुनाव: समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन के उम्मीदवारों के नामांकन रद्द, 21 अक्टूबर को होंगे चुनाव

केज सीट से पार्टी ने पृथ्वीराज साठे (Prithviraj Sathe) को चुनाव में उतारा है. इससे पहले पार्टी ने इस सीट से नमिता मूंदड़ा के नाम की घोषणा की थी लेकिन वह पार्टी छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गईं और उन्हें भाजपा ने इसी सीट से प्रत्याशी घोषित किया है.