महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों (Maharashtra Assembly Elections) के लिए बीजेपी ने शुक्रवार को प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी कर दी है. पार्टी ने इस लिस्ट में सात नामों का ऐलान किया है. बीजेपी की चौथी लिस्ट में सबसे पहला नाम एकनाथ खडसे की बेटी रोहिणी खडसे का है, उन्हें मुक्तिनगर से टिकट दिया गया है. इसके अलावा कटोल से चरन सिंह ठाकुर, तुमसर से प्रदीप पडोले, नाशिक पूर्व से एकवोकेट राहुल धिकाले, बोरीवली से सुनील राने, घाटकोपर पूर्व से पराग शाह और कोलाबा से राहुल नारवेकर को उतारा गया है.
इससे पहले बीजेपी ने गुरुवार को प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की थी. पार्टी ने इस सूची में चार नामों का ऐलान किया था. तीसरी सूची में शिरपुर से कांशीराम पवारा को टिकट दिया गया है. वहीं रामटेक से मल्लिकार्जुन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया गया है. सकोली से परिणय फुके को प्रत्याशी घोषित किया है. मलाड वेस्ट से रमेश सिंह ठाकुर को टिकट दिया गया था.
बीजेपी ने जारी की 7 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट-
Bharatiya Janata Party has released fourth list of 7 candidates for #MaharashtraAssemblyPolls pic.twitter.com/qDtsqwJkta
— ANI (@ANI) October 4, 2019
इससे पहले बीजेपी ने बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए अपनी दूसरी सूची जारी की थी. इस लिस्ट में कुछ ही दिन पहले एनसीपी से बीजेपी में शामिल हुईं नमिता मुंदडा को कैज सीट से टिकट दिया गया है. दूसरी लिस्ट में 14 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी. पहली सूची में बीजेपी ने 125 उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए थे.
सूबे में बीजेपी और शिवसेना साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी के साथ गठबंधन में शिवसेना 124 सीटों के साथ लड़ रही है तो वहीं बीजेपी के पास 164 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें है. महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. जबकि 24 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे आएंगे. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के लिए नामांकन पत्र भरने की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर को होगी. वही नाम वापस लेने की तारीख 7 अक्टूबर है.