महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: टिकट कटने पर भड़के शिवसेना विधायक अशोक पाटिल, समर्थकों के साथ मातोश्री के बाहर किया प्रदर्शन
विधायक अशोक पाटिल ने किया प्रदर्शन (Photo Credits-ANI)

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) से पहले शिवसेना (Shiv Sena) में टिकट को लेकर विरोध शुरू हो गया है. शिवसेना से टिकट नहीं मिलने पर पार्टी के दो विधायक बगावत पर उतर आए हैं. नाराज विधायक अपने समर्थकों के साथ विरोध कर रहे हैं. टिकट कटने से नाराज पार्टी के मौजूदा विधायक अशोक पाटिल (MLA Ashok Patil) उद्धव ठाकरे के घर 'मातोश्री' (Matoshree) के सामने धरने पर बैठ गए हैं और टिकट की मांग कर रहे हैं. टिकट कटने से नाराज शिवसेना के मौजूदा विधायक अशोक पाटिल के समर्थकों ने कहा, 'हमें विश्वास नहीं हो रहा है कि उन्हें टिकट नहीं दिया गया है. वे पार्टी के लिए हमेशा मौजूद रहे हैं. हम न्याय की मांग कर रहे हैं और उम्मीद है कि उद्धव जी और आदित्य जी न्याय करेंगे.'

विधानसभा चुनाव के लिए सूबे में नामांकन की आखिरी दिन आज यानी शुक्रवार को है. अभी तक कई दिग्गजों को टिकट नहीं मिले हैं. बीजेपी तीन दिग्गज नेताओं एकनाथ खड़से, प्रकाश मेहता और विनोद तावड़े को भी टिकट नहीं दिए गए हैं. बीजेपी से राज्यसभा सदस्य नारायण राणे के बेटे नितेश राणे भी बीजेपी की दोनों सूचियों से गायब हैं. इन सब के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ कि बीजेपी ने आखिर अपने इन दिग्गजों को लिस्ट से बाहर क्यों रखा है.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: आदित्य ठाकरे ने वर्ली सीट से भरा नामांकन, बताया खुद के पास है 16 करोड़ रुपये की संपत्ति. 

विधायक अशोक पाटिल ने मातोश्री के बाहर किया प्रदर्शन-

महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. जबकि 24 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे आएंगे. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के लिए नामांकन पत्र भरने की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर को होगी. वही नाम वापस लेने की तारीख 7 अक्टूबर रखी गयी है. बीजेपी के साथ गठबंधन में शिवसेना 124 सीटों के साथ लड़ रही है तो वहीं बीजेपी के पास 164 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें है.