महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे 2019: बीजेपी की सीट कम होने पर आक्रामक हुई शिवसेना, मुख्यमंत्री पद पर ठोका दावा

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर वोटों की गिनती शुरू है. वही दूसरी तरफ शुरूवाती रुझानों में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन 160 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन को 90 से ज्यादा सीटें मिलती दिखाई दे रही है. लगातार आ रहे रुझानों से गदगद शिवसेना ने सीएम पद को लेकर अपना दावा पेश कर दिया है.

आदित्य ठाकरे (Photo Credits-Facebook)

मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर वोटों की गिनती शुरू है. वही दूसरी तरफ शुरूवाती रुझानों में बीजेपी-शिवसेना (BJP-Shiv Sena) गठबंधन 160 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन को 90 से ज्यादा सीटें मिलती दिखाई दे रही है. लगातार आ रहे रुझानों से गदगद शिवसेना ने सीएम पद को लेकर अपना दावा पेश कर दिया है. सुबह वोटों की गिनती शुरू होने के बाद शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि मैं आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) को मुख्यमंत्री देखना चाहता हूं. साथ ही हमारी मांग है कि सीएम पद शिवसेना को दिया जाए.

आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) को अब तक 33 हजार 13 वोट मिले है. एनसीपी उम्मीदवार सुरेश मानें को 6 हजार वोट मिले है. वंचित बहुजन आघाडी के उम्मीदवार गौतम गायकवाड को एक हजार वोट मिले है. यह भी पढ़े-महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे 2019: नागपुर दक्षिण-पश्चिम सीट से मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस आगे

बता दें कि शिवसेना प्रमुख के बेटे आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) मुंबई की वर्ली सीट से चुनाव लड़ रहे है. यह सीट शिवसेना की सबसे सुरक्षित सीटों में से एक है. इसलिए आदित्य ठाकरे का यहां से जीतना तय है.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election 2019) की शुरूआत से ही शिवसेना आदित्य ठाकरे को सीएम बनाने की बात करती रही है. ऐसे में आनेवाले समय में बीजेपी सीएम पद आदित्य को देती है या नहीं इसपर सबकी निगाहें टिकी हुई है.

Share Now

\