महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के रुझान आने शुरू हो गए है. मराठी राज्य में फिर एक बार NDA का बोल बाला होता नजर आ रहा है. इस राज्य में बीजेपी-शिवसेना और कांग्रेस-एनसीपी के बीच टक्कर है. चुनावों के बाद हुए एग्जिट पोल में भी शिवसेना-बीजेपी को आगे बताया था. इन चुनावों में कई दिग्गजों के साख दांव पर है. राज्य के मुखिया देवेंद्र फड़णवीस भी मैदान में है. वह प्रतिष्ठित नागपुर दक्षिण-पश्चिम सीट से कांग्रेस के अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी आशीष देशमुख और सात निर्दलीय सहित 18 अन्य उम्मीदवारों के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे हैं.
ताजा रुझानों के अनुसार फड़णवीस आगे चल रहे हैं. बता दें कि बीजेपी ने फड़णवीस के चहरे पर ही चुनाव लड़ा था. उन्होंने सूबे में ताबड़तोड़ रैलिया की थी और पार्टी के लिए समर्थन जुटाया था.
यहां पढ़े महाराष्ट्र चुनाव नतीजों के पल-पल के अपडेट
बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी ने 164, शिवसेना ने 126, कांग्रेस ने 147, एनसीपी ने 121, मनसे ने 101, बसपा ने 262, वीबीए ने 288, सीपीआई ने 16, सीपीआई (एम) ने 8, अन्य पंजीकृत दलों ने 604 उम्मीदवार उतारे हैं जबकि शेष 1,400 निर्दलीय उम्मीदवार हैं. राज्य के कुल 8.97 करोड़ मतदाताओं में से 4.68 करोड़ पुरुष और 4.28 करोड़ महिलाएं हैं, साथ ही 2,634 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. चुनाव आयोग ने 966,661 मतदान केंद्र बनाए हैं और राज्य में मतदान के लिए वीवीपैट ईवीएम की कुल संख्या 135,021 होगी.