महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव (Maharashtra and Haryana Assembly Election) के लिए वोटों की गिनती अब कुछ ही देर में शुरू हो जाएगी. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. मतगणना शुरू होने के साथ ही रुझान भी आने शुरू हो जाएंगे. नतीजों के पल-पल के अपडेट को आप आज तक न्यूज चैनल पर देख सकते हैं. आज तक पर सुबह 6 बजे से आप चुनाव नतीजो की स्पेशल कवरेज देख सकते हैं. चुनाव नतीजों से पहले सोमवार को आए एग्जिट पोल दोनों राज्यों में बीजेपी को बहुमत मिलता दिखा रहे हैं. अब देखना यह होगा कि एग्जिट पोल कितना सटीक साबित होता है और इस बार सत्ता किस पार्टी की होती है.
दोनों राज्यों में बीजेपी की सरकार है और ऐसे में पूरे देश की नजरें इस पर हैं कि क्या बीजेपी अपनी सत्ता बचा पाएगी या फिर विपक्ष बाजी पलटने में कामयाब होगा. महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर कुल 3,237 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी नीत NDA और कांग्रेस-एनसीपी के बीच है. वहीं हरियाणा के 90 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस, जेजेपी के बीच मुकाबला है.
यहां देखें लाइव वीडियो-
आज तक एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में बीजेपी को पूर्ण बहुमत के आसार दिख रहे हैं. लेकिन हरियाणा में बीजेपी को नुकसान होने की संभावना है. आज तक के एग्जिट पोल के अनुसार यहां पर त्रिशंकु विधानसभा के संकेत मिल रहे हैं. बीजेपी को 32 से 44 सीट, कांग्रेस को 30 से 42 सीटें मिलने का अनुमान है. रुझानों के साथ धीरे-धीरे नतीजे स्पष्ट होंगे.