महाराष्ट्र: अजित पवार चुने गए एनसीपी विधायक दल के नेता, सरकार बनाने को लेकर बीजेपी-शिवसेना में खींचतान जारी

मुंबई: महाराष्ट्र में बीजेपी- शिवसेना के बीच सीएम पद (Chief Minister Post) को लेकर खींचतान जारी है. जिसके चलते महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के करीब एक हफ्ते होने बाद भी महाराष्ट्र में सरकार बनती हुई नजर नहीं आ रही है. वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की एक बैठक के दौरान अजित पवार (Ajit Pawar) को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. बादें कि महाराष्ट्र में एनसीपी- कांग्रेस के साथ गठबंधन के तहत चुनाव लड़ी है. एनसीपी को जहां 54 सीटें मिली हैं वहीं कांग्रेस पार्टी को 44 सीटें.

अजित पवार को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. एएनआई न्यूज एजेंसी की तरफ से एक ट्वीट कर इस बात की जानकरी दी गई है. यह भी पढ़े: शरद पवार ने बीजेपी नेता बबनराव पाचपुते पर किया तीखा हमला, कहा- 13 साल मंत्री रहने के बावजूद कोई काम नहीं कर पाया तो उसे चूड़ियां पहन लेनी चाहिए

जानें अजित पवार  हैं कौन

अजित पवार एनसीपी मुखिया शरद पवार के भतीजे हैं. उनकी पार्टी में शरद पवार के बाद पार्टी में वे दूसरे नंबर के नेता के रूप में गिने जाते हैं. महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में वे बारामती विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर आये हैं. अजित पवार कांग्रेस और एनसीपी के कार्यकाल में उपमुख्‍यमंत्री और मंत्री भी रह चुके हैं.