नई दिल्ली. आज मेवाड़ के 13वें राजपूत राजा महाराणा प्रताप की जयंती हैं. अपनी वीरता और बहादुरी के चलते इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करने वाले महाराणा प्रताप की इस वर्ष 480वीं जयंती मनाई जा रही है. महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) का जन्म 9 मई 1540 एक हिंदू राजपूत परिवार में हुआ था. कोरोना (Coronavirus Outbreak) के चलते देश में लॉकडाउन (Lockdown in India) चल रहा है. इसलिए किसी भी तरह के कार्यक्रम आयोजित करने पर पाबंदी है. देश के कोने-कोने से लोग इस वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप को याद कर नमन कर रहे हैं. इसी कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी (Union minister Nitin Gadkari) सहित कई नेताओं ने ट्वीट कर महाराणा प्रताप को याद करते हुए नमन किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत माता के महान सपूत महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन. देशप्रेम, स्वाभिमान और पराक्रम से भरी उनकी गाथा देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बनी रहेगी. यह भी पढ़े-Maharana Pratap Jayanti 2020: महाराणा प्रताप की 480वीं जयंती, जानें मेवाड़ के 13वें राजपूत राजा के जीवन से जुड़ी अनसुनी रोचक बातें
पीएम मोदी का ट्वीट-
भारत माता के महान सपूत महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। देशप्रेम, स्वाभिमान और पराक्रम से भरी उनकी गाथा देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बनी रहेगी।
— Narendra Modi (@narendramodi) May 9, 2020
केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने ट्वीट कर लिखा-महाराणा प्रताप जी की जयंती पर विनम्र अभिवादन.
नितिन गड़करी का ट्वीट-
महाराणा प्रताप जी की जयंती पर विनम्र अभिवादन । pic.twitter.com/o1avCEdr6b
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) May 9, 2020
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कि मेवाड़ के सपूत, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयन्ती पर उन्हें शत-शत नमन. त्याग, तपस्या, स्वतंत्रता के पुजारी प्रताप का जीवन वीरता, शौर्य और संघर्ष का प्रतीक है. महाराणा प्रताप के स्वाभिमान, साहस, पराक्रम और त्याग का संदेश हम सभी के लिए प्रेरणादायी है.
अशोक गहलोत का ट्वीट-
मेवाड़ के सपूत, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयन्ती पर उन्हें शत-शत नमन। त्याग, तपस्या, स्वतंत्रता के पुजारी प्रताप का जीवन वीरता, शौर्य और संघर्ष का प्रतीक है। महाराणा प्रताप के स्वाभिमान, साहस, पराक्रम और त्याग का संदेश हम सभी के लिए प्रेरणादायी है। #MaharanaPratap pic.twitter.com/B7hba4WhuO
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 9, 2020
राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने ट्वीट करते हुए लिखा कि साहस व समर्पण के प्रतीक, मेवाड़ मुकुट, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर कोटि-कोटि वंदन। मैं सभी से आह्वान करती हूं कि महाराणा प्रताप के संघर्षमयी व स्वाभिमानी जीवन से प्रेरणा लें तथा जनसेवा का सकंल्प लेकर नवभारत के निर्माण में भागीदारी निभाएँ.
वसुंधरा राजे का ट्वीट-
साहस व समर्पण के प्रतीक, मेवाड़ मुकुट, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर कोटि-कोटि वंदन।
मैं सभी से आह्वान करती हूं कि महाराणा प्रताप के संघर्षमयी व स्वाभिमानी जीवन से प्रेरणा लें तथा जनसेवा का सकंल्प लेकर नवभारत के निर्माण में भागीदारी निभाएँ।#MahaRanaPratapJayanti pic.twitter.com/a14IdN9eyG
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) May 9, 2020
राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले, राजस्थान की आन-बान-शान के प्रतीक, राजस्थान के गौरव, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जयंती पर मैं उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करता हूँ. महाराणा प्रताप जी का त्याग, तपस्या और संघर्ष हम सबके लिए प्रेरणादायक है.
सचिन पायलट का ट्वीट-
मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले, राजस्थान की आन-बान-शान के प्रतीक, राजस्थान के गौरव, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जयंती पर मैं उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करता हूँ।
महाराणा प्रताप जी का त्याग, तपस्या और संघर्ष हम सबके लिए प्रेरणादायक है। pic.twitter.com/It1iCz4L1X
— Sachin Pilot (@SachinPilot) May 9, 2020
ज्ञात हो कि महाराणा प्रताप के पिता का नाम उदय सिंह द्वितीय था और उनकी माता का नाम जयवंता बाई था. इसके साथ ही प्रताप उदयपुर के संस्थापक उदय सिंह द्वितीय के बड़े पुत्र थे.