मुंबई. महाराष्ट्र में आज शाम नई सरकार बनने जा रही है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) राज्य के सीएम पद की शपथ लेंगे. साथ ही शिवसेना-एनसीपी (Shiv Sena-NCP) और कांग्रेस (Congress) तीनों पार्टियों के दो-दो लोग मंत्री पद की शपथ लेंगे. बताना चाहते है कि शपथ ग्रहण समारोह मुंबई के शिवाजी पार्क में होगा. उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री पद की शपथ से ठीक पहले शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस का कॉमन मिनिमम प्रोग्राम (Common Minimum Programme) रिलीज कर दिया है. शिवसेना की तरफ से एकनाथ शिंदे, एनसीपी की ओर से नवाब मलिक (Nawab Malik) और जयंत पाटिल (Jayant Patil) मीडिया को संबोधित कर रहे हैं. वही कांग्रेस की तरफ से बालासाहेब थोरात शामिल होने वाले थे. लेकिन ट्रैफिक की वजह से नहीं पहुंचे हैं.
मीडिया से बातचीत में सरकार के कामकाज के खाके के बारे में एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने जानकारी दी गई है. इसके तहत तीनों पार्टियां किसान, रोजगार, स्वास्थ्य, उद्योग, महिलाओं, शिक्षा, ग्रामीण विकास जैसे मुद्दों पर अहमियत देते हुए एक साथ काम करेंगे. उद्धव सरकार किसानों के लिए नई फसल बीमा योजना लाने जा रही है. इसके साथ ही किसानों को तुरंत राहत देने का काम किया जाएगा.सरकार कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत सूबे में सरकारी विभागों के सभी पदों को जल्द भरने जा रही है.
महाराष्ट्र विकास अघाडी का कॉमन मिनिमम प्रोग्राम जारी
Common Minimum Program of 'Maha Vikas Aghadi' (NCP-Congress-Shiv Sena alliance): Immediate assistance & loan waiver for farmers. Crop Insurance Scheme to be revised to ensure immediate compensation to the farmers who have lost their crops. https://t.co/wahSgBmsXw
— ANI (@ANI) November 28, 2019
बता दें कि सूबे के नागरिकों को 1 रुपये में इलाज देने की वादा भी उद्धव सरकार के एजेंडे में शामिल है. इसके साथ ही सूखा पीड़ित किसानों का कर्ज तुरंत माफ किया जाएगा. सीएमपी के अनुसार सूबे के गरीबों को बिना ब्याज के शिक्षा कर्ज देने की व्यवस्था की जाएगी. वही स्थानीय युवाओं के लिए नौकरियों में 80 फीसदी आरक्षण सुनिश्चित करने के लिए उद्धव सरकार एक कानून जल्द बनाएगी.
ज्ञात हो कि महाराष्ट्र के सीएम के तौर पर आज शाम को शपथ लेने जा रहे शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. मुंबई के शिवाजी पार्क की सुरक्षा में 2,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.