भोपाल, 29 अगस्त: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आगामी समय में तीन विधानसभा और एक लोकसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने वाले हैं. भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की सबसे ज्यादा पैनी नजर खंडवा लोकसभा क्षेत्र (Khandwa Lok Sabha Constituency) पर है और उसने इसके लिए कई मोर्चो पर तैयारी तेज कर दी है. खंडवा संसदीय क्षेत्र का उपचुनाव बीजेपी (BJP) के लिए खासा महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह संसदीय क्षेत्र किसी एक दल का गढ़ नहीं है. यहां बीजेपी और जनता पार्टी के प्रतिनिधि नौ बार जीते हैं तो कांग्रेस (Congress) को सात बार सफलता मिली है. इस तरह दोनों ही दलों का यहां पलड़ा लगभग बराबरी का रहा है. यही कारण है कि बीजेपी ने आगामी समय में होने वाले उपचुनाव के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं.
संगठन और सत्ता दोनों जोर लगाए हुए है. खंडवा क्षेत्र में बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा (VD Sharma) और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) का प्रवास भी हो चुका है. सीएम चैहान ने तो यहां सौगातों की बरसात भी की है. वे विकास वादा कर रहे हैं. इसके साथ ही शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय खंडवा का नाम नंद कुमार सिंह चौहान (Nand Kumar Singh Chauhan) के नाम पर किया गया है. यहां ऑक्सीजन प्लांट का भूमि पूजन भी किया गया. इसके अलावा वादा किया है कि छैगांव-माखन और झिरनिया उद्वहन सिंचाई योजना में छूटे हुए गांवों को जोड़ा जाएगा.
यह भी पढ़ें- Madhya Pradesh: महिला सशक्तिकरण पर सरकार का जोर- शिवराज सिंह चौहान
खंडवा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बुरहानपुर जिले मे निवेशकों की मांग पर सीएम चौहान रहेटखुर्द औद्योगिक क्षेत्र की कीमत में 30 प्रतिशत की कमी, सुखपुरी अविकसित भूमि को क्लस्टर विकास के लिए सीधे प्रदान करने, 20 करोड़ रुपये तक की क्लस्टर विकास में सहायता, 5 वर्ष के लिए ब्याज अनुदान दिए जाने तथा क्लस्टर क्षेत्र को रहेटखुर्द के स्थापित सब स्टेशन से जोड़े जाने की सहमति प्रदान कर चुके हैं.
वहीं, कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर झूठे वादे करने का आरोप लगाया है. साथ ही कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने एक बीजेपी पदाधिकारी का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है, 'मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के सामने खंडवा के झूठे विकास की सच्चाई बयान करते हुए बीजेपी मंडल अध्यक्ष सुधांशु जैन, 25-30 साल से सांसद, महापौर, विधायक सब बीजेपी के हैं फिर भी बायपास, पेयजल की व्यवस्था नही है, शिवराज जी खंडवा की जनता को जवाब दीजिए.'